नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनना है तो कृषि पर देना होगा ध्यान
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनना है तो कृषि पर देना होगा ध्यान

नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर

नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनना है तो कृषि पर देना होगा

सोनीपत। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। गडकरी ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन (डब्ल्यूयूडी) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में शोध और नवीनतम तकनीकों के साथ कार्य करने चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इसके लिए नवाचार को बढ़ावा दें। गडकरी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी उपलब्ध कराने वाले बनें और इसके लिए उन्हें उद्यमिता को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी अपनी निर्णय क्षमता को विकसित करें। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाकर आगे बढऩे से सफलता अवश्य मिलेगी।