नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनना है तो कृषि पर देना होगा ध्यान
नितिन गडकरी ने खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनना है तो कृषि पर देना होगा
सोनीपत। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। गडकरी ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन (डब्ल्यूयूडी) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में शोध और नवीनतम तकनीकों के साथ कार्य करने चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इसके लिए नवाचार को बढ़ावा दें। गडकरी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी उपलब्ध कराने वाले बनें और इसके लिए उन्हें उद्यमिता को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी अपनी निर्णय क्षमता को विकसित करें। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाकर आगे बढऩे से सफलता अवश्य मिलेगी।