वोट देना है दो, नहीं देना तो न दो... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, बोले- चुनाव में कोई पोस्टर-बैनर नहीं लगाऊंगा, न चाय-पानी और न माल मिलेगा
Nitin Gadkari Big Announcement Before Lok Sabha Election 2024
Nitin Gadkari Latest News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नितिन गडकरी ने कहा है कि, वह इस बार लोकसभा चुनाव में कोई पोस्टर और बैनर नहीं लगाएंगे और न ही किसी को चाय-पानी कराएंगे। किसी को कुछ भी नहीं मिलने वाला है। गडकरी ने यह भी साफ-साफ कह दिया कि, वोट अगर देना हो तो दे देना, नहीं देना हो तो मत देना...। बता दें कि, नितिन गडकरी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां इसी दौरान उन्होने यह बड़ी बात कही। ऐसी बात कहने की हिम्मत सभी नेता नहीं करते।
नितिन गडकरी ने क्या-क्या कहा?
दरअसल गडकरी ने कहा, "कोई यह नहीं कह सकता कि जो मैंने कहा वो किया नहीं। जो बोलता हूं वह करता हूं और जो करता हूं वही बोलता हूं। राजनीति में झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने इस बार लोकसभा के लिए तय कर लिया है कि कोई पोस्टर और बैनर नहीं लगाऊंगा। कोई चाय-पानी नहीं। वोट देना है दो, नहीं देना है तो मत दो। मैं प्रमाणिक तौर पर सेवा करूंगा। कोई माल-पानी नहीं मिलेगा, लक्ष्मी दर्शन नहीं मिलेगा। देसी-विदेशी नहीं मिलेगा। मैंने पैसा खाया नहीं है तो तुमको भी खाने नहीं दूंगा।"
पीएम मोदी के बाद सबसे चर्चित नेता
केंद्र सरकार में पीएम मोदी के बाद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सबसे चर्चित मंत्री हैं। नितिन गडकरी ईमानदारी के काम करने और अपने अच्छे स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। वहीं गडकरी की चर्चा उनके बयानों के चलते भी खूब रहती है।