NIRF Ranking 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग में देश की ये यूनिवर्सिटी टॉप-1 पर; चंडीगढ़ में PGI, PU और मोहाली में CU का क्या हाल?

NIRF रैंकिंग में देश की ये यूनिवर्सिटी टॉप-1 पर; चंडीगढ़ में PGI, PU और मोहाली में CU का क्या हाल? देश के सभी शिक्षण संस्थानों की रैंक जानिए

NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

NIRF Ranking 2023: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से संबंधित NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISC बेंगलुरु) को यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पहली रैंक हासिल हुई है। जबकि ओवरऑल कैटेगरी में यही IISC बेंगलुरु दूसरी रैंक पर है। वहीं ओवरऑल कैटेगरी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT मद्रास) को पहली रैंक हासिल हुई है। बात अगर चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी की करें तो इसे 25वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि मेडिकल कैटेगरी में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) की दूसरी रैंक है। इस कैटेगरी में पहली रैंक दिल्ली एम्स की है। वहीं आपको बतादें कि, मोहाली में यूनिवर्सिटी कैटेगरी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रैंक 27वीं हैं। फिलहाल, जानते हैं कि ओवरऑल कैटेगरी के साथ-साथ किस कैटेगरी में कौन सा शिक्षण संस्थान टॉप-10 में है।

ओवरऑल कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1- आईआईटी मद्रास
  • 2- आईआईएससी बैंगलोर
  • 3- आईआईटी दिल्ली
  • 4- आईआईटी बॉम्बे
  • 5- आईआईटी कानपुर
  • 6- एम्स दिल्ली
  • 7- आईआईटी खड़गपुर
  • 8- आईआईटी रुड़की
  • 9- आईआईटी गुवाहाटी
  • 10- जेएनयू
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1-आईआईएससी बैंगलोर
  • 2-जेएनयू
  • 3-जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • 4-जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • 5-बीएचयू
  • 6-मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
  • 7-अमृता विश्व विद्यापीठम
  • 8-वी.आई.टी
  • 9-एएमयू
  • 10-हैदराबाद यूनिवर्सिटी
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

एग्रीकल्चर कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1 - इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
  • 2- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, करनाल
  • 3 - पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
  • 4 - बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • 5 - तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • 6 - इंडियन वेटेरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेली
  • 7- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, महाराष्ट्र
  • 8 - जीबी पंत एग्रीकल्चर-टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड
  • 9 - शेर-ऐ-कश्मीर एग्रीकल्चर-टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, जम्मू-कश्मीर
  • 10 - चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हरियाणा

इंजीनियरिंग कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1- आईआईटी मद्रास
  • 2- आईआईटी दिल्ली
  • 3- आईआईटी बॉम्बे
  • 4- आईआईटी कानपुर
  • 5- आईआईटी रुड़की
  • 6- आईआईटी खड़गपुर
  • 7- आईआईटी गुवाहाटी
  • 8- आईआईटी हैदराबाद
  • 9- एनआईटी त्रिची
  • 10- जादवपुर यूनिवर्सिटी
 NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

फार्मेसी कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1- एनआईपीईआर हैदराबाद
  • 2- जामिया हमदर्द
  • 3- बिट्स पिलानी
  • 4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  • 5- आईसीटी मुंबई
  • 6- एनआईपीईआर मोहाली
  • 7- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
  • 8- पंजाब यूनिवर्सिटी
  • 9 - मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
  • 10 - अमृता विश्व विद्यापीठम

बिजनेस कैटेगरी में ये शिक्षण संस्थान टॉप-10 में

  • 1- आईआईएम अहमदाबाद
  • 2- आईआईएम बैंगलोर
  • 3- आईआईएम कोझीकोड
  • 4- आईआईटी कलकत्ता
  • 5- आईआईटी दिल्ली
  • 6- आईआईएम लखनऊ
  • 7- एनआईआईई मुंबई
  • 8- आईआईएम इंदौर
  • 9- जेवियर, जमशेदपुर
  • 10- आईआईटी बॉम्बे
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked
NIRF Ranking 2023 IISC Bangalore IIT Madras Top Ranked

इसी प्रकार आप इस लिंक www.nirfindia.org/Home पर जाकर अलग-अलग कैटेगरी में देश के सभी शिक्षण संस्थानों की रैंक आसानी से देख सकते हैं। आपको पता लग जाएगा कि देश का कौन सा शिक्षण संस्थान किस रैंक पर है। बतादें कि, NIRF रैंकिंग जारी होने के कई पैरामीटर्स होते हैं। जिन पर से गुजरने के बाद देश के शिक्षण संस्थानों रैंक मिलती है। इसके अलावा इसका एक उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना भी है कि वे किस शिक्षण संस्थान में जाएं।