निरंकारी बाल समागम: कल का भविष्य इन बच्चों के हाथ में
- By Habib --
- Sunday, 04 Jun, 2023
Nirankari Bal Samagam
मनीमाजरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चण्डीगढ़ ट्राईसिटी में बाल समागमों की एक लड़ी चलाई गई । उसी लड़ी में मनीमाजरा के सन्त निरंकारी सत्संग भवन में एक बाल समागम का आयोजन किया गया । इस निरंकारी बाल समागम में करीब सैक्डो बच्चो ओेर श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस बाल समागम की अध्यक्षता श्री औ0 पी0 निरंकारी, ज़ोनल इन्चार्ज, चण्डीगढ़ ने की । इस बाल समागम में श्री निरंकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने भक्ति से भरे भजनों के माध्यम से सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दी जा रही शिक्षाओं का प्रदर्शन किया जिनमें बच्चों ने प्यार, दया, करूणा व मानवता के प्रति आस्था व सत्कार का सन्देश दिया
श्री निरंकारी ने आगे कहा कि इस बाल समागम में बच्चों द्वारा पेश की गई आईटम्ज़ में यह व्यक्त किया कि सत्गुरू माता जी से ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद इन्सान के दिल-ओ-दिमाग से सभी भ्रांतियां दूर हो जाती हैं और फिर मानव मानवता की राह को अपनाने लग जाता है ।
श्री निरंकारी ने आगे यह फरमाया कि वर्तमान समय में समाज को सुधारने के लिए हमें ऐसे बाल समागमों की अत्यन्त आवश्यकता है क्योंकि कल का भविष्य इन बच्चों के हाथ में है । यदि बच्चों के मन में किसी प्रकार का कोई जात-पात, रंग, भाषा, खान-पान से सम्बन्धित भेद-भाव नहीं होगा ओर न ही कोई भ्रम होगा तो ये बच्चे समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश ओर विश्व के लिए एक वरदान साबित होंगे ।
मनीमाजरा ब्रान्च के मुखी श्री अमरजीत सिंह जी ने श्री औ0 पी0 निरंकारी, ज़ोनल इन्चार्ज, चण्डीगढ़ का आभार व्यक्त किया और बच्चों द्वारा पेश की गई आईटम्ज़ की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया ।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
4 June 2023 Ka Panchang: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय