बिजनौर में रिश्‍ते शर्मसार, मामा ने नौ साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बिजनौर में रिश्‍ते शर्मसार, मामा ने नौ साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बिजनौर में रिश्‍ते शर्मसार

बिजनौर में रिश्‍ते शर्मसार, मामा ने नौ साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की भांजी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने पिता को आप बीती बताई तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।  

जानकारी के अनुसार नूरपुर थानाक्षेत्र के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर संभल जनपद का एक परिवार ईंट पथाई का काम करता है। इसी भट्टे पर इस परिवार के मुखिया का सगा साला अजय निवासी सलेमपुर जनपद बुलंदशहर भी अपने पिता के साथ मजदूरी करता है।

सोमवार की सुबह सभी ईंट पाथने के लिए गए थे। भट्टे पर मजदूरों के लिए बनी कोठरी में संभल के परिवार की नौ वर्षीय बालिका अकेली थी। इस दौरान वहां पहुंचे अजय ने उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

पिता के आने के बाद बालिका ने आपबीती बताई। मामा द्वारा भांजी के साथ दुष्कर्म करने की बात सुनकर सभी दंग रह गए। पीड़ित बालिका को लेकर उसका पिता थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मामा अजय को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी अजय से पूछताछ की जा रही है।