नौ मजदूरों को दारचा-शिंकुला मार्ग से सुरक्षित बचाया गया,सात घंटे से ज्यादा चला रेस्क्यू
- By Arun --
- Thursday, 20 Apr, 2023
nine laborers were rescued from shinkula pass
रेस्क्यू आपरेशन इन लाहौल स्पीति:लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी में भारी हिमपात हो रहा है। बर्फबारी के चलते घाटी में यातायात भी बंद हो गया है। ताजा बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला मार्ग पर नौ मजदूर फंस गए। हालांकि सात घंटे के रेस्क्यू के बाद मजदूरों को सुरक्षित दारचा पहुंचाया गया है।
गुरुवार रात करीब 10:15 बजे एससीपी दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब नौ मजदूर भारी बर्फबारी के कारण दारचू-शिंकुला सड़क पर फंसे हुए हैं। मजदूर दारचा से लगभग 10 किमी की दूरी पर पल्मो में काम कर रहे थे।
सूचना मिलते ही केलंग से एक बचाव दल रात के 10:30 बजे बचाव के लिए रवाना हो गया। सुबह लगभग 05:15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से दारचा लाने में कामयाब रहा। सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/electric-buses-will-run-in-dharmshala-from-today-onwards