अमेरिका के नेवार्क में गोलीबारी में नौ घायल
अमेरिका के नेवार्क में गोलीबारी में नौ घायल
अमेरिका में न्यू जर्सी के नेवार्क में किराने की एक दुकान के बाहर बृहस्पतिवार शाम गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोर समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों की जान को कोई खतरा नहीं है, उनके जीवित बचने की उम्मीद है।नेवार्क के कार्यवाहक जन सुरक्षा निदेशक राउल मालावे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस, गोलीबारी के लिए संदिग्ध रूप से इस्तेमाल किए गए वाहन की तलाश कर रही है। समेत पांच घायल स्वयं अस्पताल पहुंचे।जबकि चार अन्य को आपातकर्मी अस्पताल लेकर आए।अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी में कितने लोग शामिल थे या गोलीबारी क्यों की गई।