नीलगाय के बच्चे की निर्मम हत्या, गाँव वालों ने माँस पकड़ा और फिर देखिये हैवानों के साथ क्या किया....
Nilgai's Child was Brutally Killed
Nilgai's Child was Brutally Killed: शुक्रवार रात ग्रामीणों ने हिसार के आदमपुर के गांव सीसवाल में नील गाय का शिकार(nilgai hunting) करने पर एक शिकारी को मांस और औजार के साथ(with meat and tools) पकड़ा। इसके बाद 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचित(inform the police) किया। पुलिस ने गांव में आकर उससे मांस और औजार बरामद किए(meat and tools recovered) और वाइल्ड लाइफ विभाग(Wild Life Department) को सूचित किया। वाइल्ड लाइफ विभाग ने आरोपी सुभाष और राजू के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज करके मांस के सैंपल सील बंद कर दिए है और इसे सोमवार को देहरादून की लैब में भेजा जाएगा।
सीसवाल गांव के सरपंच प्रतिनिधि बलवंत जौहर ने बताया कि गांव के युवाओं की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो कि गांव के बाहर ढाणी में रहता था। उसके पास औजार और मांस भी मिला। आरोपी ने बताया कि उसने अपने पांच साथियों के साथ शिकार किया। इसके बाद मांस और खाल उतारकर सभी अपने हिस्से बांटकर निकल गए। युवाओं की टीम ने उसे गांव के पास आते काबू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। वीडियो में आरोपी अपने 5 साथियों के नाम ले रहा है। पुलिस ने मौके पर आकर उसे पकड़ा और आदमपुर थाने में ले गई।
नील गाय के बच्चे इस तरह की हत्या
हिसार वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर जयवेंद्र नेहरा ने बताया कि आरोपी सुभाष ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार रात को नील गाय के एक बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। सुभाष ने उसका पीछा किया और एक खेत में उसे पकड़ लिया और साथ ही अपने साथी राजू को बुला लिया। उसका दम घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद अपने साथियों के साथ मांस का बंटवारा कर लिया। जब आरोपी गांव जा रहा था तो उसे बिश्नोई समाज के युवाओं ने पकड़ लिया। गांव के गणमान्य व्यक्ति कृष्ण राड ने हमें फोन करके बुलाया और हम आरोपी को रात को घायल अवस्था में लेकर आए और उसका इलाज करवाया। आरोपी सुभाष और उसके साथी राजू के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपने तीन ओर साथियों के भी नाम बताए है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ें: