एक किलोग्राम हेरोइन समेत नाईजीरियन महिला गिरफ्तार
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

एक किलोग्राम हेरोइन समेत नाईजीरियन महिला गिरफ्तार

एक किलोग्राम हेरोइन समेत नाईजीरियन महिला गिरफ्तार

एक किलोग्राम हेरोइन समेत नाईजीरियन महिला गिरफ्तार

दिल्ली से हेरोइन लाकर पंजाब में करती थी सप्लाई


मोहाली। ‌जिला पुलिस ने 28 वर्षीय एक नाईजीरियन महिला को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। महिला की पहचान फेथ हाल निवासी विकास नगर ‌नई दिल्ली के रूप में हुई है।  मटौर थाने में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की‌ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया । एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने इसकी पुष्टि की। 
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी बीच पुलिस को सूचना थी एक नाईजीरियन महिला नशे की सप्लाई करने इलाके में आ रही है। इसके बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार की अगुवाई वाली टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई। लोहड़ी की रात होने के चलते महिला मार्केट के पास पार्क में नशे की सप्लाई देने गई, ताकि इस पर किसी को संदेह न हो। इसी बीच पुलिस पार्टी वहां पर पहुंच गई। जैसे महिला पुलिस की चैकिंग की गई तो उससे एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। साथ ही उस पर मटौर थाने में एनडीपीए एक्ट की धाराओं के तह‌त केस दर्ज किया गया। एसएसपी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हेरोइन की मार्केट कीमत तो वह बता नहीं सकते हैं, लेकिन इसकी कीमत लाखों में हैं। उन्होंने कहा क‌ि यह छोटी तस्कर नहीं है। जिस हिसाब से हेरोइन महिला से बरामद हुई है, उसे यह साफ है कि यह एक बड़ी तस्कर है। उन्होंने कहा कि महिला से जुड़ी हर चीज की पडताल की जा रही है। को‌शिश यही है कि महिला की सप्लाई चेन को तोड़ा जाए।