Nigam Sadan meeting today, 14 proposals will be discussed

निगम सदन की बैठक 25 मार्च को, 14 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Nigam Sadan meeting today, 14 proposals will be discussed

Nigam Sadan meeting today, 14 proposals will be discussed

Nigam Sadan meeting today, 14 proposals will be discussed- चंडीगढ़ (वीरेंद्र सिंह)। मंगलवार 25 मार्च को होने वाली निगम सदन की 347वीं मासिक बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी। हालांकि इनमें अनुपूरक एवं टेबल्ड एजेंडा शामिल नहीं है। शायद बैठक के दौरान इनके अलावा कुछ और प्रस्ताव भी शामिल हो सकते हैं। 

नगर निगम की वित्तीय हालत को लेकर शहर के विकास ठप होकर रह गये हैं। बैठक में इस मामले पर विपक्ष अपने आक्रामक तेवर अपना सकता है। क्योंकि मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला अभी कुछ दिनों पूर्व देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी अतिरिक्त फंड के लिए बातचीत करके आयीं थीं। 

अभी तक उस बारे में कोई सूचना नहीं है। यदि निगम को फौरी तौर पर 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो विपक्ष के शोर-शराबे से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि रोजफेस्विल 2025 के अंतर्गत किये गये खर्च की रिपोर्ट, भारत सरकार के राइट ऑफ वे रूल्स 2024 को अडाप्ट करने, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के शुल्क, 2 जेसीबी और 3 टिप्परों को डंपिंग ग्राउंड के लिए दायर करने संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 

शहर के सभी राउंड अबाउट्स को सौंदर्यता प्रदान करने और विज्ञापनों के लिए बोर्ड डिस्पले करने, (नगर निगम के अंतर्गत) पब्लिक हैल्थ डिवीजन-4 नगर निगम के लिए आउटसोर्स आधार पर स्टाफ कर्मियों की जेम पोर्टल के अंतर्गत भर्ती करने संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। एमसी के बागवानी विंग के लिए रिवाज्ड अप्रूवल की जरूरत के लिए चंडीगढ़ जेम पोर्टल के अंतर्गत भर्ती करने, रोड डिवीजन नंगर 1 एमसी के अंतर्गत आउट सोर्स स्टाफ की भर्ती सहित कुल 14 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद पार्षदों की अपू्रवल मिलने पर प्रस्ताव निगम सदन में पारित होगा।

तीखी झड़पों की संभावना

आगामी बैठक में विपक्ष और सत्तापक्ष के पार्षदों के बीच होने वाली तीखी झडक़ों से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। मेयर पर ताबड़तोड़ कटाक्ष होने की प्रबल संभावना है।