ग्रेटर नोएडा में निधि की मर्डर मिस्ट्री दिमाग हिला देगी! पति ने वीडियो जारी कर ये कहानी बताई
Nidhi's murder mystery in Greater Noida
Nidhi's murder mystery in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव में 24 अगस्त को दहेज के लिए निधि नाम की महिला की गोली मारकर हत्या क गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतक के देवर तरूण ,ससुर रमेश व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पति दीपक फरार चल रहा है.
अब इस मामले में पति ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया है. इसमें वह अपने आप को निर्दोष बता रहा है और दहेज हत्या को नकार रहा है. वीडियो में वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि जब तक वह अपनी बेटी की परवरिश का इंतजाम नहीं कर लेता, तब तक जेल नहीं जाएगा.
पति ने दहेज हत्या की बात से किया इनकार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक निधि के फरार पति दीपक ने कहा है कि मेरे परिवार पर दहेज हत्या का आरोप गलत है. पत्नी निधि की मौत भाई से अचानक चली गोली के कारण हुई है. उसने कहा है कि वह अपनी सवा माह की बेटी की परवरिश का इंतजाम करने के बाद ही जेल जाएगा.
पूरे परिवार को बताया निर्दोष
दीपक ने इस मामले में भाई को हादसे का आरोपी बताते हुए पूरे परिवार को निर्दोष बताया है और पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है. वहीं पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है.
वीडियो के सहारे पति की तलाश में जुटी पुलिस
इस बार वीडियो पर ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के डीपीएस ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पहले ही इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. फरार पति की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम में लगी हुई है. अब जो वीडियो वायरल हुआ है यह किस सोर्स से हुआ है, उसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चार साल पहले हुई थी निधि की शादी
मृतक निधि (31 वर्षीय) दिल्ली के सराय काले खां की रहने वाली थी. 4 साल पहले उसकी शादी दीपक से हुई थी. दीपक मूल रूप से मेरठ के धनपुरा का रहने वाला है, लेकिन परिवार के साथ पिछले एक दशक से दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में रह रहा है. शुक्रवार की देर रात दीपक ने जगनपुर-अफजलपुर जाने वाले रास्ते पर अपनी पत्नी निधि की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर में ले जाकर फांसी के फंदे पर टांग दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे.
24 अगस्त को घर के बेड पर मिला था गोली लगा शव
24 अगस्त को जगनपुर गांव में घर के कमरे में निधि का शव बेड पर पड़ा मिला था. उसकी गर्दन में गोली लगी हुई थी. सूचना मिलने पर दिल्ली के सराय काले खां से आए निधि के परिजनों ने देवर तरुण को घर से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर व सास समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
सास-ससुर और देवर को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
गिरफ्तार करने के बाद ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया था कि दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में महिला की दहेज मामले में हुई हत्या में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के सास , ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया है जो अभियुक्त अभी फरार हैं उनकी भी जल्दी गिरफ्तार की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने संचालिका सहित चार पुरुष को किया गिरफ्तार