NIA की ताबड़तोड़ रेड: चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर चल रही लंबी छापेमारी, वजह यहां पढ़िए
NIA Raids Multiple Places In Many States
NIA Raids Multiple Places In Many States : देश के कई राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA की ताबड़तोड़ रेड चल रही है| मंगलवार तड़के सुबह से NIA (National Investigation Agency) की तमाम टीमें चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर रेड करने पहुंची हुईं हैं| इस दौरान मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया है|
बताया जाता है कि, यह रेड गैंगस्टरों, नशा तस्करों और आतंकवादियों के बीच उभरते संबंध के खात्मे और गलत गतिविधियों पर समय रहते लगाम लगाने को लेकर हो रही है| बात अगर हरियाणा की करें तो यहां NIA की टीमों ने लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टरों और गैंगस्टर नरेश सेठी के ठिकानों पर रेड की है| जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर नरेश सेठी के यहां करीब 4 घंटे सर्च अभियान चलाया गया है|
मालूम रहे कि, इससे पहले इस संबंध में 12 सितम्बर को NIA की तमाम टीमें रेड करने निकली थीं| तब भी गैंगस्टरों से संबंधित चंडीगढ़ सहित दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर रेड की गई थी|
चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा में की थी रेड
बतादें कि, उस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम द्वारा चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा में छापेमारी की गई थी| एनआईए की टीम यहां गैंगस्टर लकी पटियाला के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी| इस दौरान NIA के साथ चंडीगढ़ पुलिस की भी मौजूदगी रही थी|