दिल्ली, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में NIA की रेड; 70 से ज्यादा ठिकानों पर टीमों का सर्च ऑपरेशन, यमुनानगर में शराब कारोबारी पर शिकंजा
NIA Raids in Many States Latest News
NIA Raids in Many States Latest News: देश की राजधानी दिल्ली सहित करीब 8 राज्यों में National Investigation Agency (NIA) ने ताबड़तोड़ रेड की है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 70 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की टीमें पहुंची हुईं हैं और वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इन ठिकानों के आसपास पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती रखी गई है ताकि रेड के दौरान कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए।
गैंगस्टरों और उनके आपराधिक सहयोगियों की जांच में रेड
बताया जाता है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की यह रेड गैंगस्टरों और उनके आपराधिक सहयोगियों की जांच के संबंध में है। माफियागीरों और अपने धंधे की आड़ में अवैध धंधों में लिप्त कारोबारियों पर एनआईए ने नजरें गढ़ा ली हैं। एनआईए गैंगस्टरों और उनके आपराधिक सहयोगियों की पूरी पृष्भूमि खंगाल रही है। दरअसल, एनआईए हर उस नेटवर्क को तोड़ना चाहती है जिससे गैंगस्टरों को मदद पहुंच रही है। गैंगस्टरों का आतंकी संबंध भी जांचा जा रहा है।
यमुनानगर में शराब कारोबारी पर शिकंजा
इधर, हरियाणा के यमुनानगर में एक शराब कारोबारी पर एनआईए का शिकंजा देखने को मिला है। यमुनानगर में एनआईए द्वारा शराब कारोबारी तनु मनु के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से रेड की गई है। रेड के दौरान ना किसी को अंदर जाने दिया गया और ना ही किसी को अंदर से बाहर आने दिया गया। वहीं इसी तरह यमुनानगर में अन्य ठिकानों पर भी एनआईए की रेड हुई है।
यमुनानगर डीएसपी प्रमोद राणा न बताया कि, यमुनानगर में जो संदिग्ध स्थान हैं और संदिग्ध व्यक्तियों के साथ जिनके संबंध जुड़े हुए है, उनके यहां पर छापा मारा जा रहा है।