NIA की 8 राज्यों में छापेमारी में बिश्नोई गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार
- By Arun --
- Thursday, 23 Feb, 2023
NIA raids in 8 states, 6 accused of Bishnoi gang arrested
NIA ने 8 राज्यों में छापेमारी की। जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के 6 आरोपियों को धर दबोचा है। एजेंसी ने इसी मंगलवार को 8 राज्यों में 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर के नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार किया है।
खबरें और भी हैं....शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी,उमड़ रहा भारी जनसैलाब !
कैश और हथियार बरामद
इससे पहले मंगलवार को एनआईए ने 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पिछले कुछ महीनों से NIA की कारवाई कई राज्यों में जारी है। और इस दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, कारतूस, नौ पिस्तौल और राइफल के साथ ही 2.3 करोड़ कैश बरामद किया है। जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ और पहले मिले सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था।एनआईए ने खालिस्तानी और गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा किया है।
खबरें और भी हैं.... हाईकोर्ट ने पीसीएस ज्यूडिशियरी प्रीमिलियरी का परिणाम घोषित, देखे अपना रिजल्ट
76 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
एनआईए ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरि ओम है। बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में कार्रवाई की।
सितंबर के पहले हफ्ते में तीन एफआइआर दर्ज करने के बाद ये एनआईए का पांचवां छापा था।
निशाने पर हवाला ऑपरेटर
एनआईए ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति करने वाले और उनकी मदद करने वाले हवाला ऑपरेटरों को निशाने पर लिया। पंजाब में मुक्तसर के लखबीर सिंह, अबोहर के नरेश के साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ी भी निशाने पर रहे। एनआईए के अनुसार ये लोग अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागपाल अंबिया और महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी की हत्या की साजिश से जुड़े थे।ऐसे में एनआईए ने अब इन मामलों में सख्ती से जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।