NIA Raid In Haryana Congress Leader Also Investigated
BREAKING

NIA Raid In Haryana : खालिस्तानी समर्थक के शक में हरियाणा में कई जिलों में NIA की रेड, छापेमारी में कांग्रेसी नेता का घर भी नहीं छोड़ा 

Raid Of NIA In Haryana

NIA Raid In Haryana Congress Leader Also Investigated

NIA Raid In Haryana : गैंगस्टर्स और आंतकियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार की सुबह हरियाणा सहित 6 राज्यों में एक साथ 120 ठिकानों पर रेड की है। हरियाणा के सिरसा, झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम व अंबाला के अलावा कुछ अन्य जगह पर छापेमारी चल रही है। गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन के घर रेड चल रही है। वहीं सिरसा के डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर पर NIA ने रेड है। टीम के सदस्य सुबह 5 बजे ही उनके घर पर पहुंच गए। DSP एसके त्यागी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम जग्गा और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। उधर, कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में  हरियाणा पुलिस के करीब 40 जवान NIA टीम के साथ पहुंचे। यहां गैंगस्टर सन्नी उर्फ लेफ्टी के घर रेड  की गई बता दें कि सन्नी कथित रूप से बम्बीहा गैंग का सदस्य है। 

हरियाणा में IAS/HCS अधिकारीयों के तबादले, देखिये किसे कहाँ लगाया

इन ठिकानों पर की मारा छापा 
टीम ने स्थानीय पुलिस टीमों के साथ लेकर छापे मारे। गैंगस्टर के घरों के आसपास तक लोगों को नहीं जाने दिया। कुख्यात गैंगस्टर अक्षय पलड़ा राजू बसौदी का साथी है और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से होने की आशंका के चलते जांच की है। आशंका है कि उन्हें विदेशों से हथियार और अन्य मदद मिलती है। अक्षय पलड़ा को पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार किया गया था और पंजाब की जेल में बंद है। अक्षय पलड़ा पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी व हत्या प्रयास के मुकदमे शामिल हैं।

काला जठेड़ी के भाई के घर भी दबिश
सोनीपत जिले में भी कुछ स्थानों पर रेड हुई है। जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जेठड़ी के चचेरे भाई के घर जठेड़ी में और उसके भांजे सोनू माहाल के घर गांव पिनाना में भी NIA टीमें पहुंची। तीन दिन पहले दो शराब के ठेकों पर कब्जे में सोनू के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसके अलावा गांव पलड़ा में कुख्यात बदमाश अक्षय पलड़ा के घर पर भी रेड की गई है। 

अंबाला में भी एनआईए की छापेमारी
अंबाला में हाउसिंग बोर्ड में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा कि चंडीगढ़ से जांच के लिए टीमें पहुंची हैं। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।

खालिस्तानी समर्थक के शक में एनआईए की करनाल में रेड
एनआरआईए की टीम खालिस्तानी समर्थक और टेरर फंडिंग मामले में करनाल के सेक्टर-13 में रेड की। पांच गाड़ी में सवार एनआरआईए के करीब 15 लोग टीम के साथ पहुंचे। टीम ने सेक्टर-13 निवासी गुरुतेज सिंह खालसा के घर पर जाकर पूछताछ की। महिला प्रभजोत और उनके पति से करीब तीन घंटे पूछताछ की। टीम ने मकान के अंदर से कुछ दस्तावेज भी जुटाए जा रहे है। टीम की कार्रवाई के दौरान इलाके के लोगों में खलबली मच गई।

कांग्रेसी नेता के घर एनआईए की रेड
डबवाली में बुधवार की सुबह 6 बजे एनआईए की टीम ने चौटाला रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर रेड की। पांच सदस्यों पर आधारित NIA की एक टीम द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जग्गा सिंह बराड़ के आवास पर रेड की गई। एक सफेद गाड़ी व एक पुलिस बस के साथ पहुंची टीम सदस्यों ने घर के अंदर दस्तक देते ही पारिवारिक सदस्यों व अन्य घर पर काम करने वाले लोगों को एक तरफ बैठने को कहा और जांच-पड़ताल शुरु कर दी। सुबह से घर के भीतर दाखिल हुई टीम सुबह नौ बजे तक भी अपनी पड़ताल व पूछताछ में व्यस्त थी। एनआईए टीम के साथ सीआईए सिरसा टीम के प्रभारी व अन्य कर्मी शामिल हैं।