NIA Raid in 6 States| 6 राज्यों में NIA का जबरदस्त एक्शन; गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर प्रहार, 50 से ज्यादा जगहों पर रेड करने निकलीं टीमें
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

6 राज्यों में NIA का जबरदस्त एक्शन; गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर प्रहार, 50 से ज्यादा जगहों पर रेड करने निकलीं टीमें, पंजाब से एक व्यक्ति को उठाया

 NIA Raid in 6 States on Gangster-Terror Network

NIA Raid in 6 States on Gangster-Terror Network

NIA Raid in 6 States: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अब बेहद सक्रियता के साथ गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर प्रहार कर रही है। पिछले कुछ महीनों में एनआईए ने कई बार छापेमारी की कार्रवाई की है।

वहीं अब एक बार फिर एनआईए की अलग-अलग टीमें 6 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई करने निकली हुईं हैं। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में एनआईए की छापेमारी जारी है।

खबर है कि, इस दौरान पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी उठाया है और अपने साथ ले गई है। पंजाब के फिरोजपुर के अलावा मानसा, मोगा, बठिंडा समेत कई इलाकों में एनआईए कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा लॉरेन्स बिश्नोई, बंबिहा गैंग और कनाडा बेस्ड खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डल्ला के सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

ध्यान रहे कि, पिछले दिनों ही NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के संबंध में कई फरार अपराधियों के नाम सहित उनकी तस्वीरें जारी की थीं। इनमें से कई अपराधी कनाडा में शरण लिए हुए हैं। एनआईए ने एक नंबर जारी कर इनके बारे में डिटेल्स देने को कहा था।

पंजाब पुलिस ने हाल ही में की थी छापेमारी

हाल ही में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ पंजाब पुलिस का भी एक्शन देखने को मिला था। पुलिस द्वारा राज्य में पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी की गई थी। खासकर गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पुलिस की खास कार्रवाई जारी थी। बताया जाता है कि, पंजाब क्षेत्र और आसपास के कम से कम 29 ऐसे गैंगस्टर हैं, जो कानून के शिकंजे से बचने के लिए भारत के बाहर भागे हुए हैं। ये या तो भारतीय पासपोर्ट पर या फिर नकली-जाली यात्रा दस्तावेजों की मदद से दूसरे देश पहुंचे हैं। कई गैंगस्टर नेपाल के रास्ते भी दूसरे देश पहुंचे।

कनाडा में पंजाब के नामी गैंगस्टर की हत्या

हाल ही में पंजाब के नामी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की कनाडा में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखदूल देविंदर बांबिहा गैंग का मेंबर था। सुखदूल पर करीब 15 राउंड गोलियां बरसाईं गईं थीं। बाद में लॉरेन्स बिश्नोई ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी।

गैंगस्टर सुखदूल सिंह पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। सुरक्षा एजेंसियों की दबिश को देखते हुए सुखदूल साल 2017 में जाली दस्तावेजों की मदद से भारत छोड़कर कनाडा भाग गया था और तबसे कनाडा में रहकर ही आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। सुखदूल सिंह खालिस्तान का समर्थक भी रहा और उसके कनाडा बेस्ड खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध रहे। सुखदूल सिंह की तलाश NIA टीम को भी थी. NIA ने टॉप मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट में सुखदूल सिंह का नाम शामिल कर रखा था।