NIA Raid In Deoband: देवबंद से NIA ने कर्नाटक के फारूख को उठाया, वाट्सएप ग्रुप पर आइएसआइएस के आकाओं से ले रहा था निर्देश

NIA Raid In Deoband: देवबंद से NIA ने कर्नाटक के फारूख को उठाया, वाट्सएप ग्रुप पर आइएसआइएस के आकाओं से ले रहा था निर्देश

NIA Raid In Deoband: देवबंद से NIA ने कर्नाटक के फारूख को उठाया

NIA Raid In Deoband: देवबंद से NIA ने कर्नाटक के फारूख को उठाया, वाट्सएप ग्रुप पर आइएसआइएस के आकाओं

NIA Raid In Deoband: सहारनपुर का देवबंद एक बार फिर एनआईए और यूपी एटीएस रडार पर है। एनआईए और यूपी एटीएस ने रविवार अलसुबह देवबंद में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए मदरसा छात्र का युवक का नाम फारूख है, जो कि कर्नाटक का रहने वाला है। फारूख के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। फिलहाल एनआईए की टीम फारूक से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि फारूख को आईएसआईएस से जुड़े होने की सूचना के बाद उठाया गया है।

जानकारी के अनुसार, मदरसा छात्र फारूख देवबंद में रहकर लगातार आतंकी संगठन आईएसआईएस के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था और अपने आकाओं से दिशा निर्देश ले रहा था। एनआईए और यूपी एटीएस की टीम रविवार की सुबह करीब 4 बजे देवबंद पहुंची और मदरसे में छापेमारी कर युवक फारूख को हिरासत में लिया। देवबंद के मदरसे में रह रहे बेंगलुरु के छात्र फारूख से एनआईए की टीम ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फारूख कई भाषाओं का जानकार है। वह आतंकी साहित्य का अनुवाद किया करता था।

NIA Raid In Deoband: स्थानीय पुलिस को नहीं जानकारी

15 अगस्त से पहले एनआईए की कार्रवाई से सहारनपुर का देवबंद एक बार फिर चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि फारूख से किसी गुप्त स्थान पर एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें कार्रवाई के संबंध में एनआईए की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

NIA Raid In Deoband: पहले भी सामने आ चुके हैं देवबंद के आतंकी कनेक्शन

बता दें कि एनआईए और एटीएस पहले भी देवबंद में कार्रवाई कर चुकी हैं। 13 मार्च 2022 को देवबंद के एक हॉस्टल से इनामुलहक नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। जो कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और उसका लश्कर के आतंकियों से कनेक्शन भी सामने आया था। इसके बाद पिछले माह 23 जून को एनआईए ने देवबंद के मदरसा जकरिया से इस्लामी तालीम हासिल करने वाले रोहिंग्या छात्र मुजीबुल्लाह को भी हिरासत में लिया था।