लॉ यूनिवर्सिटी में NIA के आईजी की बेटी की मौत, जमीन पर संदिग्ध हालत में पड़ी मिली लाश

लॉ यूनिवर्सिटी में NIA के आईजी की बेटी की मौत, जमीन पर संदिग्ध हालत में पड़ी मिली लाश

NIA IG's daughter dies in Law University

NIA IG's daughter dies in Law University

NIA IG's daughter dies in Law University: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक एलएलबी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. छात्रा शहल के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा डिनर के बाद अपने रूम में पहुंची थी. वहां पर करीब आधे घंटे बाद वह बेहोश मिली है. जिसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है. छात्रा के पिता आईपीएस हैं और इन दिनों एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का है जहां छात्रा अनिका रस्तोगी लोहिया विधि विश्विद्यालय में थर्ड ईयर में है. छात्रा हॉस्टल में रह रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के माता-पिता नोएडा में रहते हैं. छात्रा शनिवार शाम को खाना खाने के बाद अपने हॉस्टल रूम में चली गई थी. हॉस्टल रूम में जाकर छात्रा ने दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद उसके दोस्त उसके पास पहुंचे लेकिन खटखटाने पर अनिका ने दरवाजा नहीं खोला.

छात्रा को लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

थोड़ी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद छात्रा को दरवाजा जबरन खोल कर बाहर निकाला. छात्रा अपने रूम के अंदर बेहोश पड़ी हुई थी. दोस्तों ने अनिका को उठाया और उसे हॉस्पिटल लेकर गए. अनिका के दोस्तों ने अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया. छात्रा की हालत तब तक और भी ज्यादा हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने जब चेक किया तो अनिका की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने अनिका को मृत घोषित कर दिया.

परिजन नोएडा से पहुंचे लखनऊ

पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनिका के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई. परिजन रात को ही नोएडा से लखनऊ पहुंच गए. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले को रात में उजागर नहीं किया. सुबह इसकी सूचना सार्वजनिक की गई.

पिता हैं आईपीएस

छात्रा अनिका रस्तोगी के पिता संतोष रस्तोगी IPS हैं और वह फिलहाल एनआईए में आईजी हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों संतोष रस्तोगी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं. फिलहाल छात्रा की मौत की वजह सामने नहीं आई है.

छात्रा को दिल की बीमारी

लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने इस पूरे मामले में बयान जारी करते हुए बताया है कि 99% छात्रा की डेथ नेचुरल मानी जा रही है. छात्रा का पोस्टमार्टम भी कराया गया है जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकती है. परिजनों की ओर से भी किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि छात्रा बचपन से ही हार्ट पेशेंट थी. छात्रा के पहली बार हार्ट का ऑपरेशन 8 साल की उम्र में हुआ था. तब से लेकर अभी तक छात्रा का 3 बार हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था.

यह भी पढ़ें:

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; कमर में लोहे की जंजीर में ताला लटका कर परीक्षा देने पहुंची युवती, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं खोला

मंगेतर से रेप के बाद हैवानियत, किया दोस्तों के हवाले, तस्वीरें सामने आते ही 4 गिरफ्तार

बरेली के शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लुसी, चीन में हुई दोस्ती अब शादी में बदलेगी