Gangster Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषित; NIA करना चाहती गिरफ्तारी

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषित; NIA करना चाहती गिरफ्तारी, लुकआउट सर्कुलर पहले से ही जारी, तलाश

 NIA Announced Bounty 10 Lakhs On Gangster Lawrence Brother Anmol Bishnoi

NIA Announced Bounty 10 Lakhs On Gangster Lawrence Brother Anmol Bishnoi

Gangster Anmol Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर अब NIA का शिकंजा तेज होता दिख रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। दिल्ली में 2022 में दर्ज़ मामले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। एनआईए टीम अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी करना चाहती है। एनआईए टीम ने अनमोल की तलाश तेज कर दी है।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर भारत सरकार का बड़ा बयान; कनाडा को जमकर सुना दिया, कनाडाई पुलिस ने कहा था- ये गैंग सरकार से जुड़ा हुआ

अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में छिपे होने की खबर

अनमोल बिश्नोई भारत में वांटेड है। बताया जाता है कि, वह अमेरिका में छुपा बैठा है। अनमोल बिश्नोई को हाल ही में पुर्तगाल में देखा गया था। जबकि उसका भाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को इस समय यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी गैंग में अपनी भूमिका निभा रहा है।

 NIA Announced Bounty 10 Lakhs On Gangster Lawrence Brother Anmol Bishnoi

 

सलमान के घर गोलीबारी के बाद पोस्ट वायरल की

14 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी करवाने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। अनमोल का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें कहा गया था कि सलमान खान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। पोस्ट में आगे कहा गया था, "तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

लुकआउट सर्कुलर पहले से ही जारी

वहीं सलमान खान के घर पर गोलीबारी करवाने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर उस समय बड़ा एक्शन हुआ था। मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवा दिया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की सिफ़ारिश की थी। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद मुंबई पुलिस ने सभी देश-विदेश की एजेंसियों के साथ अनमोल को लेकर रिपोर्ट शेयर की है।

NIA कस्टडी में रह चुका है लॉरेंस बिश्नोई

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है। कस्टडी में रहते हुए पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कई अहम खुलासे किए थे। उसने यह भी बताया था कि, उसके पास कितने एक्टिव शूटर हैं। उसने यह भी कहा था कि, धमकी बेचने का भी काम करता है।

लॉरेंस बिश्नोई ने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। बिश्नोई ने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं। वहीं लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है।

पिछले साल एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने कैमरे के सामने सलमान को जान से मारने की बात कही थी। लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि हम सलमान खान मारेंगे जरूर। लॉरेंस बिश्नोई को काला हिरण केस में सलमान खान पर नाराजगी है। हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी थी। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चौंकाने वाला खुलासा; बोला- नेता और कारोबारी खुद कहते हैं- धमकी दो, फिर पैसे भी देते हैं, ऐसा क्यों? ये भी बताया

 

मुझे गैंगस्टर या आतंकी न बुलाएं... लॉरेंस बिश्नोई को ये शब्द लग रहे खराब, NIA कोर्ट में याचिका दाखिल की, क्या-क्या कहा? देखें