NHRC ने चीफ सेक्रेटरी और DGP को जहरीली शराब कांड में दिया नोटिस
- By Arun --
- Thursday, 20 Apr, 2023
NHRC notice to Cheif secretary and DGP related to poisoned liquor case
मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यहां जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 42 हो गई है. मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. NHRC की नोटिस में कहा गया है कि 16 अप्रैल 2023 को जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और इसपर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस किया है.
NHRC ने नोटिस में कहा है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार बिहार में शराबबंदी लागू करने के बाद अवैध शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने की अपनी नीति का क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है.
जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत
बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग अभी भी गंभीर है. वहीं कई लोगों ने अपने आखों की रोशनी गंवा दी है. जहरीली शराब से मौत के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर. बीजेपी शराबंबदी को फेल बता रही है. इसके साथ ही जहरीली शराब से हुई मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रही है और इसे नरसंहार कहा है.
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार 2016 के बाद जहरीली शराब पीकर मरे लोगों के परिजनों का 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इससे पहले सारण में जब जहरीली शराब पीकर 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. तब भी बीजेपी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी. बीजेपी की मांग पर तब सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा था कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी जो लोग शराब पियेगे वह मरेंगे ही मुआवजा किस बात का.
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/138-new-covid-cases-found-in-bihar