NHM employees in Haryana extended the strike for four days

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिन बढ़ाई हड़ताल, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित

NHM-WORKERS

NHM employees in Haryana extended the strike for four days, health services in government hospitals

NHM employees in Haryana extended the strike for four days: चंडीगढ़। हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल के चार दिन पूरे होने के बाद सोमवार को अगले चार दिन के लिए हड़ताल बढ़ा दी है। एनएचएम कर्मचारी एनएचएम सांझा मोर्चा के बैनर तले 26 जुलाई से हड़ताल पर हैं। सोमवार को सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिए जाने पर एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल चार दिन के लिए और बढ़ा दी है।

एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के प्रदेश महासचिव हरिराज, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार वत्स ने बताया कि सभी कर्मचारियों को नियमित किए जाने तक एनटीसी, ग्रेच्युटी, शिशु देखभाल अवकाश के अलावा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 में कवर किया जाए।    

उन्होंने बताया कि एन.एच.एम. कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैद्धांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। जिसे आजतक लागू नहीं किया गया है। वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आंदोलन/ हड़ताल की अवधि का वेतन ड्यूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनों की भांति जारी किया जाए।

इसके अलावा सबसे अहम मांग एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा के दायरे में शामिल करने की है। एनएचएम के अंतर्गत लगे चिकित्सा अधिकारियों एवं विशेषज्ञों को सर्विस रूल्स का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगले चार दिनों तक अगर सरकार की तरफ से उनकी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई तो बैठक में फैसला लेकर संघर्ष को तेज किया जाएगा, तब तक प्रदेश के अस्पतालों में एनएचएम कर्मचारी डयूटी नहीं संभालेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें....

अब 15 की बजाए दस साल की सेवा के बाद स्टेट अवार्ड के दावेदार होंगे शिक्षक

 

 

 

ये भी पढ़ें....

पंचकूला विधानसभा सीट: कांग्रेस से मनीष बंसल प्रबल दावेदार, भाजपा से ज्ञानचंद गुप्ता पुन: दावेदार