NGT imposed a Fine of 9 Crores: एनजीटी ने नगर निगम को लगाया 9 करोड़ का जुर्माना
NGT imposed a Fine of 9 Crores
झूरीवाला में 10 एकड़ में फैला हुआ है डंपिंग ग्राउंड
अर्थ प्रकाश/ आदित्य शर्मा, पंचकूला, 17 नवंबर: NGT imposed a Fine of 9 Crores: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने झूरीवाला में डंपिंग ग्राउंड बनाने की लापरवाही को लेकर नगर निगम को 9 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कालका नगर परिषद पर भी 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। डंपिंग ग्राउंड से ना सिर्फ पर्यावरण दूषित हुआ है बल्कि वन और जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है।
एनजीटी ने नगर निगम पर यह जुर्माना भी तब लगाया है जब झूरीवाला में बने इस डंपिंग ग्राउंड को लेकर घगार पार के सेक्टरों के लोग इसे हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं और प्रशासन के खिलाफ कई दिनों से प्रदेर्शन कर रहे हैं। प्रशासन ने 2 दिन पहले लोगों को डंपिंग ग्राउंड से खदेड़ कर वहां फिर से गार्बेज गिराना शुरू कर दिया है।
एनजीटी के मुताबिक मौजूदा समय में 2.5 लाख टन से ज्यादा गार्बेज डंपिंग ग्राउंड में लदा है। निगम पर लगाये गए जुर्माने का आंकलन डंपिंग ग्राउंड से पानी के दूषित होने, वन और वन्य जीव क़ानूनों के हो रहे उल्लंघन को देखते हुए यह जुर्माना किया गया है। साथ ही पिछले उल्लंघनों का आकलन करना हिगा। एनजीटी के मुताबिक इस आदेश को लागू करने के लिए एचएसवीपी के मुख्य सचिव शहरी की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी का गठन करना होगा।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: