अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री चन्नी की सभी अवैध गतिविधियों की जांच करेगी: स. सुखबीर सिंह बादल
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री चन्नी की सभी अवैध गतिविधियों की जांच करेगी: स. सुखबीर सिंह बादल

अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री चन्नी की सभी अवैध गतिविधियों की जांच करेगी: स.  सुखबीर सिंह बादल

अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री चन्नी की सभी अवैध गतिविधियों की जांच करेगी: स. सुखबीर सिंह

कहा कि चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों सीटों से हारेंगें

 

कहा कि मनप्रीत बादल बठिंडा के लोगों से किए गए सभी वादों से मुकर गए

 

बठिंडा/01फरवरी: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल ने  आज कहा है कि अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की सभी अवैध गतिविधियों की जांच करेगी, खासतौर पर राज्य में रेत माफिया के सरगना के रूप में उनकी भूमिका की जांच करेगी।

 

अकाली दल अध्यक्ष यहां पार्टी प्रत्याशी सरूप चंद सिंगला द्वारा उद्योगपतियों और व्यापरियों के साथ एक आयोजित एक मीटिंग में शामिल होने के लिए आए थे।

 

स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कानून, मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना काम करेगा, जिन्होने न केवल अवैध खनन को बढ़ावा देने की बात स्वीकार की थी, बल्कि अधिकारियों को अपने मंत्रियों  को पहाड़ों की रेत को समतल करने की अनुमति देने के निर्देश दिए थे। ‘‘ हम पूरे मामले की जांच का आदेश देंगें और मुख्यमंत्री सहित दोषियों को उनके द्वारा इकटठी की गई धनराशि को वापिस करने के लिए मजबूर करेंगें’’।

 

एक सवाल का जवाब देते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा भदौड़ हलके से मुख्यमंत्री की करारी हार की भविष्यवाणी की। उन्होने कहा कि श्री चन्नी जानते हैं कि वह चमकौर साहिब से हार रहे हैं, और यही कारण है कि उन्होने भदौड़ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ‘‘ भदौड़ सीट हालांकि श्री चन्नी के लिए नाकामयाबी का कारण बनेगी। दोनों सीटों से हारने के बाद 10 मार्च के बाद वह राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हो जाएंगें।

 

एक अन्य सवाल को जवाब देते हुए स. बादल ने कहा कि बठिंडा के लोग जानते हैं कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल उनसे किए गए वादों से मुकर गए हैं। ‘‘ चाहे वह थर्मल प्लांट को बहाल करने यां उद्योगों को हलके में लाने का मुददा हो। उन्होने अपना कोई भी वादा पूरा नही किया है’’। शिरोमणी अकाली दल की अगुवाई के मनप्रीत बादल के प्रति नरम होने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘ इस बात में कोई सच्चाई नही है। सरकार बनाने के लिए हर सीट हमारे लिए अहम है। मैं अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ्स किसी भी तरह का अनैतिक समझौता करने के बजाय अपना पद छोड़़ना ज्यादा उचित समझता हूं’’।

 

बठिंडा के मतदाताओं से सरूप चंद सिंगला को विजयी बनाने की अपील करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने घोषणा की कि अगली शिअद-बसपा सरकार में वे आबकारी एवं कराधान मंत्री होंगें। उन्होने राज्य के उद्योगपत्तियों और व्यापारियसों की भलाई के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया । स. बादल ने पंजाबियों को एक स्थिर सरकार देने का आश्वासन दिया, जिसमें कानून-व्यवस्था , शिक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता होंगी।

 

सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को एक सोलिड वेस्ट मेनेजमैंट कंपनी करार देते हुए कहा, ‘‘ झाड़ू पार्टी अब अन्य पार्टियों द्वारा खारिज किए गए सभी लोगों को मैदान में उतार रही है, जैसे बठिंउा ग्रामीण टिकट को दिया गया है, जिसे हमने निर्दोष लोगों को लूटने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था’’।

 

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने के इरादे से भगवंत को एक डमी चेहरे के रूप में मैदान में उतारने की आप की अस्पष्ट योजना को बेनकाब करते हुए स. बादल ने कहा , ‘‘ पंजाबियों ने इस गेम प्लान को समझ लिया है , इसीलिए आप पार्टी की इस चाल को कभी सफल नही होने देंगें’’।

 

कार्यक्रम के दौरान लगभग एक दर्जन यूनियनों और एसोसिएशनज् ने स. बादल को अपने मेमोरेंडम सौंपे और उन्होने राज्य में शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी को हर संभव सर्वोतम करने का आश्वासन दिया।

 

इस अवसर पर मोहित गुप्ता, अमित कपूर और बलकार बराड़ भी मौजूद थे।