वितरक साथियों के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति हेतु समाचार पत्र विक्रेता सभा ने किया वितरक पंचायत का आयोजन
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

वितरक साथियों के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति हेतु समाचार पत्र विक्रेता सभा ने किया वितरक पंचायत का आयोजन

अस्पताल में भर्ती 14 बच्चों की एंटीबायटिक इंजेक्शन लगने के बाद हालत हुई ज्यादा खराब

वितरक साथियों के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति हेतु समाचार पत्र विक्रेता सभा ने किया वितरक पंचायत का आय

कानपुर । राष्ट्रीय समाचार पत्र विक्रेता सभा रजिस्टर्ड कानपुर नगर की एक भव्य बैठक केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय शसंतोष तिवारी जी की अध्यक्षता में रामलला मन्दिर प्रांगण स्थित रावतपुर गांव में आयोजित की गई जिसमें नगर के विभिन्न सेंटरों से सैकड़ों की संख्या में वितरक भाई उपस्थित रहे जिसमे सभी साथियों ने अपने .अपने विचार रखे  बैठक के मुख्य बिन्दु --------
१.वितरक भाइयों के पास बच रही कापियों की वापसी 
2.वितरक भाइयों को मिलने वाले मासिक कूपनो का सभी को न मिलना
3.मैगजीन की भरवाई 20 रुपए /सैकड़ा सातों दिन करना 
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित वितरक भाइयों में  
संतोष तिवारी(अध्यक्ष),
ज्ञान प्रकाश आर्य (महामंत्री), सुंदर निषाद ( कोसाध्यक्ष), राजेश कुशवाहा ( संगठन मंत्री), लालजी वर्मा व शिवशंकर मिश्रा ( उपाध्यक्ष), 
राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के संयोजक एवं स्टार प्रचारक अश्विनी कुमार पाण्डेय जी
जरीब चौकी सेंटर से दीपक वर्मा
विजयनगर सेंटर अखिलेश दुबे ,सोनू मिश्रा, राकेश कुशवाहा कमल ,पदम ,राजू शुक्ला ,पवन राम जी कुशवाहा, कमल स्वरूप दीप चंद्र श्रीवास्तव, राकेश राजपूत, पवन मिश्रा आदि वितरक
स्टेशन एक नंबर, मनोज मिश्रा जी आदर्श शुक्ला
बर्रा डिपो से विनोद पांडे बाबा कपिल साहू
रमेश चंद्र निषाद ( डीपो अध्यक्ष) सर्वोदय नगर ,
विजय दिक्षित ( डीपो महामंत्री) सर्वोदय नगर,
व धनंजय द्विवेदी , करुणेश त्रिपाठी, आशु, अजय अग्निहोत्री, राम किशोर , अरुण ,नीरज लाला,बृजेश ,भगवानदीन ,राकेश राजपूत, राकेश कुशवाहा, आशीष पांडे, बाबूराम कुशवाहा, आशु पंत, अजय भोलू, विवेक तिवारी, हिमांशु शुक्ला, अरुण पांडे, राम किशोर कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, प्रमोद दीक्षित,आदि वितरक भाई उपस्थित रहें।