भराड़ी में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
- By Arun --
- Sunday, 04 Jun, 2023
Newly married woman committed suicide by hanging in Bharari, maternal side expressed fear of murder
भराड़ी:पुलिस थाना भराड़ी के तहत आते गांव घंडालवीं में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मनु कुमारी (21) पत्नी रवि कुमार निवासी गांव व डाकघर घंडालवीं के तौर पर हुई है। मनु कुमारी की शादी बीते 14 अप्रैल 2023 को गांव घंडालवीं में हुई थी। मृतका के मायके पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि शाम के समय जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही अंदर देखा तो उसका शव फंदे से लटका था। उन्होंने तुरंत शव को नीचे उतार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेज दिया है।
उधर, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर अपना शक जताया कि उसने फंदा नहीं लगाया उसकी हत्या की गई है । पुलिस कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा । उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।