नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने जिला नागरिक अस्पताल बी.के. का निरीक्षण किया

Inspected the District Civil Hospital B.K.
- सीएमओ ने मरीजों को समय पर बेहतर इलाज़ तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Inspected the District Civil Hospital B.K.: जिला फरीदाबाद के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने पदभार संभालते ही जिला नागरिक अस्पताल बी.के. का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. आहूजा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्तालाप कर फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
सीएमओ डॉ. आहूजा ने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई, मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखने के निर्देश भी दिए।