ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट से वापसी कर ये खिलाड़ी सीधे बना कप्तान
Newzealand World Cup 2023 Squad
नई दिल्ली। New Zealand ICC World Cup 2023 Squad: भारत की धरती पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तान केन विलियमसन फिट होकर टीम में लौट आए हैं और वह इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में जगह दी गई है।
केन विलियमसन की हुई वापसी
आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन की फिटनेस पर कई तरह के सवाल थे। माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि, विलियमसन पूरी तरह से फिट होकर विश्व कप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विलियमसन का टीम में लौटना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी राहत की खबर है। 2019 में विलियमसन की ही कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
फिन एलेन-जेमीसन बाहर
न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम में फिन एलेन को शामिल नहीं किया है। सेलेक्टर्स ने एलेन पर विल यंग को तरजीह दी है। वहीं, काइल जेमीसन और एडम मिल्ने का भी वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है। ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे जेम्स नीशम भी विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
ऐसा होगा बॉलिंग अटैक
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अगुआई ट्रेंट बोल्ट करते हुए नजर आएंगे। बोल्ट का साथ टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, और मैट हेनरी देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर के कंधों पर होगी। माइकल ब्रेसवेल को इंजरी के चलते वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इन बैटर्स को मिली है जगह
न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर काफी संतुलित नजर आ रहा है। केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ऑलराउंडर में डेरियल मिचेल और जेम्स नीशम रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरियल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
यह पढ़ें:
भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान को हो गया बड़ा नुकसान, छिन गई बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया फिर चमका