New York Helicopter Crash: आसमान से नदी में आ गिरा हेलीकॉप्टर; क्रैश होने का ये वीडियो सांसें थाम देगा

आसमान से नदी में गिरा हेलीकॉप्टर; क्रैश होने का ये वीडियो सांसें थाम देगा, एक नामी कंपनी के CEO समेत 6 लोगों की मौत, देखिए

New York City Helicopter Crash Video 6 People Including CEO Died

New York City Helicopter Crash Video 6 People Including CEO Died

New York Helicopter Crash: न्यूयॉर्क सिटी में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और हडसन नदी में गिर गया। वहीं हेलीकॉप्टर के नदी में डूबने से सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में स्पेन की एक नामी कंपनी के CEO का परिवार शामिल बताया जा रहा है। CEO और उनकी पत्नी व 3 बच्चे इस हादसे में मारे गए हैं। वहीं हेलीकॉप्टर के पायलट की भी जान गई है। इस हादसे की जांच की जा रही है। हादसे का वीडियो सामने आया है।

वहीं इस हादसे पर न्यूयॉर्क के मेयर ने दुख जताया है। मेयर ने कहा कि, सभी छह पीड़ितों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है और दुर्भाग्यवश सभी को मृत घोषित कर दिया गया है। यह एक दिल तोड़ देने वाली और दुखद दुर्घटना है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'हडसन नदी में भयावह हेलिकॉप्टर दुर्घटना। ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे अब हमारे बीच नहीं रहे। दुर्घटना का वीडियो बेहद भयानक है। भगवान मृतकों के परिवार और मित्रों को संबल दे।'

आसमान से घूमते हुए नदी में आ गिरा हेलीकॉप्टर

हादसे का जो वीडियो सामने आया है। वह एक बार के लिए सांसें थाम देने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि, कैसे हेलीकॉप्टर आसमान में अचानक अनकंट्रोल होकर हवा में चकरगिन्नी बन गया और इसके बाद नीचे हडसन नदी में आकर गिर गया और पानी में समा गया। बताया जाता है कि, यह एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर New York Helicopter Tours द्वारा संचालित किया जा रहा था। हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के बाद हडसन नदी के ऊपर से जा रहा था। जब यह हादसा हुआ।

वीडियो

 

केदारनाथ में आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर; रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट था, वायुसेना के MI-17 से अलग होकर पहाड़ों पर हुआ धड़ाम