होशियारपुर वासियों को नए वर्ष पर मिलेगी अति-आधुनिक वैक्यूम क्लीनिंग मशीन, कैबिनेट मंत्री जिम्पा की मौजूदगी में मशीन का हुआ सफल ट्रायल
New Year's gift to the residents of Hoshiarpur
New Year's gift to the residents of Hoshiarpur : चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के शहरों को साफ़-सुथरा रखने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दोआबे के प्रमुख शहर होशियारपुर को नए साल में अति-आधुनिक वैक्यूम क्लीनिंग मशीन मिलेगी। इस मशीन का सफल ट्रायल बीती शाम कैबिनेट मंत्री और होशियारपुर (Hoshiarpur) से विधायक ब्रम शंकर जिम्पा की हाजिऱी में किया गया।
राज्य को साफ-सुथरा व सुंदर बनाने के लिए होशियारपुर वासियों ने बढ़ाया एक कदम आगे / Hoshiarpur residents took a step forward to make the state clean and beautiful
जिम्पा ने बताया कि राज्य को साफ़-सुथरा और सुंदर बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के सपने को साकार करने की दिशा में होशियारपुर वासियों ने एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ट्रक समेत इस मशीन की खरीद करीब 55-60 लाख रुपए होगी। बस स्टैंड चौक होशियारपुर से वैक्यूम क्लीनिंग मशीन के ट्रायल की शुरुआत करते हुए जिम्पा ने बताया कि यह मशीन जल्द ही होशियारपुर की सफ़ाई के लिए उपलब्ध होगी। इस मशीन की खरीद के बाद होशियारपुर पंजाब के उन चुनिन्दा शहरों में शामिल हो जायेगा जहाँ साफ़-सफ़ाई ऐसी अति-आधुनिक मशीनों से हो रही है।
बिना धूल-मिट्टी उड़ाए शहर होगा साफ / The city will be clean without blowing dust
उन्होंने बताया कि नए साल के आगमन पर शहर निवासियों को यह तोहफ़ा दिया गया है, जिससे बिना धूल-मिट्टी उड़ाए शहर को साफ़ किया जा सके। ब्रम शंकर जिम्पा (Bram Shankar Gympa) ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द होशियारपुर को डम्प फ्री शहर बनाया जाये और इसके लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के विकास के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी और आने वाले समय में विकास की गति और तेज़ की जायेगी।
ये भी पढ़े...
https://www.arthparkash.com/punjab-high-alert-for-terrorist-attack
ये भी पढ़े...
https://www.arthparkash.com/punjab-sp-died-due-to-heart-attack