New XBB116 Covid variant spreads fast rise in cases in India

COVID-19 Update: देश फिर से कोरोना के केसो में हुई वृद्धि, नए वेरिएंट के मिले 610 केस,सरकार ने जारी की अडवाइसरी 

New XBB116 Covid variant spreads fast rise in cases in India

New XBB116 Covid variant spreads fast rise in cases in India

COVID-19 Update: देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में हो रहे इजाफा से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। ताजा अपडेट के अनुसार देश के 14 राज्यों के 32 जिलों में साप्ताहिक टेस्टिंग पॉजिटिव रेट (TPR) 10 फीसदी के पार चला गया है। दो सप्ताह में ये आंकड़ा 3.5 गुना बढ़ गया है। दो हफ्ते पहले 5 राज्यों के 9 जिलों में टीपीआर 10 फीसदी था। देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में 19 से 25 मार्च में TPR 5 से 10 फीसदी था, जो दो सप्ताह पहले 8 राज्यों के 15 जिलों में था। 

सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus Update in India) के कुल सक्रिय केस 10 हजार 300 हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 2471 केस केरल के हैं। उसके बाद महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792, तमिलनाडु में 608, दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं।  पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी हावी हो रहा है। यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है।

Why have India's Covid-19 cases plummeted? | CNN

देशभर में बढ़ रहा टेस्टिंग पॉजिटिव रेट
अगर बात राजधानी दिल्ली की करें, तो दिल्ली के चार जिलों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग पॉजिटिव रेट दर्ज किया गया। इसमें साउथ दिल्ली में 13.8 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 13.1 फीसदी, नॉर्थ-ईस्ट जिले में 12.3 फीसदी और सेंट्रल दिल्ली में 10.4 फीसदी शामिल हैं। वहीं अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा टीपीआर वाले जिलों की बात करें, तो केरल के वायनाड में 14.8 फीसदी, कोट्टायम में 10.5 फीसदी, गुजरात के अहमदाबाद में 10.7 फीसदी, महाराष्ट्र के सांगली में 14.6 फीसदी और पुणे में 11.1 फीसदी टीपीआर दर्ज किया गया।

COVID XBB 1.16 Symptoms: COVID XBB 1.16 variant: Tracker finds high cases  in India, know the symptoms

इन पांच राज्यों में है सबसे ज्यादा मामले 
सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस केरल में है। केरल में 2471, महाराष्ट्र  में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792 और तमिल नाडु में 608 एक्टिव केस हैं। कोरोना एक्टिव केस का मतलब ये कि अभी इतने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना का वीकली रिकवरी रेट 1.39 परसेंट है।

India See A Jump In COVID 19 Variant XBB 1.16 Cases And H3N2 Know The  Symptoms | Coronavirus New Variant: देश में फिर से पैर पसार रहा कोरोना,  कैसे पता चलेगा कि

इस वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे मरीज
देशभर में सामने आ रहे कोरोना के केस उसके नए वेरिएंट XXB 1.16 के हैं. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालात देख केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने और राज्यों से कोरोना प्रोटोकॉल लागू करवाने का आह्वान किया है। इसके साथ ही अस्पतालों की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल शुरू करने के लिए कहा गया है। 

India saw '281% increase in COVID cases' in just 14 days since XBB 1.16  variant was detected | Mint

क्या हैं XBB.1.16 वैरिएंट के लक्षण
XBB.1.16
को कोविड-19 का नया स्ट्रेन बताया जा रहा है। हालांकि इस लक्षणों की बात करें तो इसमें भी पुराने वैरिएंट की तरह ही उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बुखार और बैचेनी जैसे सामान्य लक्षण हैं। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, गले में खराश और नाक का लगातार बहना भी इसके लक्षणों में शामिल है। अलर लगातार पेट दर्द हो रहा है तो मान लें ये भी XBB.1.16 का ही लक्षण है।  

COVID XBB 1.16 Symptoms: India sees a jump in COVID XBB 1.16 cases, H3N2  scare looms high: Know the symptoms and how to prevent these viral attacks

इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर XBB.1.16
कोविड के नए स्ट्रेन XBB.1.16 की खासियत है कि ये इम्यूनिटी को चकमा दे देता  है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ये वायरस म्यूटेट होने के बाद ज्यादा स्मार्ट हो जाता है और इम्यूनिटी को चकमा देकर शरीर में तेजी से अपना जाल बिछाने लगता है। XBB.1.16 को ओमिक्रॉन का ही सबवैरिएंट ही बताया जा रहा है।