TCS के 40000 कर्मचारियों के सामने नई मुसीबत, इनकम टैक्स ने नोटिस भेजकर मांगा TDS; अब क्या होगा?
Income Tax Notice For TCS Employees
Income Tax Notice For TCS Employees: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के हजारों कर्मचारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस थमाया है. टीसीएस के कर्मचारियों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 50 हजार से 1.45 लाख रुपये तक की टैक्स डिमांड की है.
कंपनी ने भरने से किया मना
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को नोटिस मिलने के बाद अभी उन्हें रुकने के लिए कहा है. कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे फिलहाल टैक्स डिमांड की रकम का भुगतान नहीं करे. कंपनी ने कहा कि जब तक उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता है, तब तक कर्मचारी डिमांड को नहीं भरें.
30 हजार कर्मचारियों को मिले नोटिस
रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि टीसीएस के करीब 30 हजार कर्मचारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस आया है. अभी इस मामले पर टीसीएस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन खबरों में कहा जा रहा है कि कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आए नोटिस के संबंध में सभी कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल भेजा है.
चौथी तिमाही के टीडीएस से जुड़ा मामला
ईमेल में कहा गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए नोटिस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में की गई टीडीएस कटौती से जुड़े हुए हैं. कंपनी का कहना है कि वह पहले इस विवाद की वजह जानना चाहती है और उसे सुलटाना चाहती है. तब तक कंपनी ने कर्मचारियों को टैक्स भरने से मना किया है.
फिर से होगी रिटर्न की प्रोसेसिंग
कंपनी ने ईमेल में कर्मचारियों को बताया है कि वह पहले इनकम टैक्स अथॉरिटी के समक्ष इस मुद्दे को उठा चुकी है. कंपनी ने यह ईमेल गुरुवार को भेजा था. खबरों में कहा जा रहा है कि उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को कंपनी ने एक अलग से भेजे गए कम्युनिकेशन में कर्मचारियों से कहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट संबंधित कर्मचारियों के रिटर्न को फिर से प्रोसेस करने वाला है.
यह भी पढ़ें:
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO में आपने भी लगाया है पैसे! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
अब पेंशन पाना होगा काफी आसान, 1 जनवरी से लागू हो रहा ये नया नियम
RBI ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, KYC से जुड़ा है मामला