तो सिर्फ करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है Toyota Urban Cruiser Hyryder कार की कीमत, जाने क्या है इस कार में खास
- By Sheena --
- Tuesday, 26 Jul, 2022
तो सिर्फ करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है Toyota Urban Cruiser Hyryder कार की कीमत, जाने क्या है
Technology World: जापान की मशहूर कंपनी टोयोटा ने हल ही मे अपनी नई कार Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च किया था और अब इस एसयूवी की बिक्री शुरू होने वाली है| कंपनी 16 अगस्त, 2022 से भारत में इसकी बिक्री शुरू करने के लिए तैयार है| बतादे कि बाजार में इसका मुकाबला Hundai Creta , KIA Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG ASTOR और Maruti Grand Vitara को टक्कर देगी | Toyota Hyyder की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये की शुरुआती राशि से शुरू कर दी गई है | कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है | तो आइए जानते है क्या खास बात है इस कार मे |
कमाल के है इसके वेरिएंट और पावरट्रेन:अर्बन क्रूजर हाइराइडर को चार ट्रिम्स- ई, एस, जी और वी में पेश किया जाएगा | टॉप तीन वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होंगे जबकि निचला वेरिएंट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगा | स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक में 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन (115bhp) और 177.6V लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी | इसमें टोयोटा का ई-ड्राइव ट्रांसमिशन मिलेगा, साथ ही नियो ड्राइव के रूप में पहचाने जाने वाले माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में एकीकृत स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ मारुति सुजुकी का 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा |
जबरदस्त है इसके फीचर्स : कार के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस बार फीचर्स में कुछ बदलाव किये है जैसे की इसमें लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइव मोड, रूफ रेल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे | जिससे कार को बेशक उम्दा बनाया गया है | कार के मार्किट में आने से कई कार कम्पनियो को चुनौतियां मिल तो गयी है साथ ही 'Car Lovers' के लिए इसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है |