नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने SOP पर कैबिनेट की मुहर लगने की खुशी में बांटी मिठाई
New Pension Scheme Employees distributed sweets in the joy of cabinet approval on SOP
हिमाचल प्रदेश: नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित SOP पर कैबिनेट की मुहर लगने की खुशी में सभी कार्यालयों में मिठाई बांटी। राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के स्कूलों,कार्यालयों में मिठाई बांट कर कर्मचारियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करता है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जल्द धर्मशाला में आभार रैली आयोजित की जाएगी जिसके लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री जी से समय लिया जाएगा। सरकार ने कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित किया है अब कर्मचारी सरकार का आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा धर्मशाला में सरकार का धन्यवाद एक लाख कर्मचारियों के साथ किया जाएगा l इस बारे तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : सीएम सुक्खू डेनोटिफिकेशन के मुद्दे पर तर्क विहीन और केवल भाषण बाजी कर रहे विपक्ष नेता