New OTT Rule: नकली सिम से पहचान होगी Online Fraud की, हो सकती है एक साल की कैद या 50 हजार रुपए जुर्माना
- By Sheena --
- Thursday, 29 Sep, 2022
Fake SIM will identify online fraud, may be imprisoned for one year or fined 50 thousand rupees
भारत सरकार की तरफ से एक New OTT Rule लाया जा रहा है। यह rule ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मनमानी पर नकेल करने का काम करेंगे। इस नए नियम के मुताबिक मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज देने या WhatsApp, Signal or Telegram जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) संचार प्लेटफॉर्म पर गलत पहचान देने पर एक दूरसंचार उपभोक्ता को एक साल की कैद या 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
नया नियम लागू होने के बाद अगर आप इस तरह के फ्रॉड करते हैं, तो आपको पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए पुलिस को वारंटी या कोर्ट से पहले से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।
DoT ने पेश किया ड्रॉफ्ट बिल
आपको बतादें कि डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) की तरफ से टेलिकम्यूनिकेशन बिल का ड्रॉफ्ट पेश किया गया गया है, जिसमें फर्जी सिम और नंबर से ओटीटी सर्विस इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। सरकार का नया बिल ग्राहकों के साथ होने वाले Online Fraud और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद करेगा।
सभी के लिए ये नियम है जरूरी
1. टेलिकॉम सर्विस जैसे WhatsApp, Signal के लिए KYC कराना अनिवार्य होगा।
2. कॉल करने वालों की पहचान को उजागर करना होगा। मतलब सरकार TrueCaller जैसा सिस्टम लेकर आएगी, जिसमें कॉल आने पर यूजर्स की फोटो
और सही नाम आएगा।
3. अगर आप गलत केवाईसी करते हैं, तो आपको जुर्माना और जेल हो सकता है।
4. सरकार ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सख्त रुख अपना रही है। ऐसे में सभी को KYC पूरा करना अनिवार्य होगा।