Honda SP 125: होंडा ने लांच की नई SP 125 मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत और इसके शानदार फीचर्स
- By Sheena --
- Saturday, 01 Apr, 2023
New Honda SP 125 has been launched see the features and price
Honda SP 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपडेटेड SP 125 को पेश किया है। नई 2023 Honda SP 125 को भारत में 85,131 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह 125cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में पेश की गई है और अब इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 कंप्लेंट इंजन दिया गया है।
यह भी पढ़े : Redmi Note 12, Redmi 12C भारत में हुआ लांच, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
दो वेरिएंट्स में है उपलब्ध
इस मोटरसाइकिल ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,131 रुपये है। इसके साथ ही होंडा एसपी 125 बाजार में पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जैसे कलर शामिल हैं।
फीचर्स
यह बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है. इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट में या तो 240mm ड्रम/130mm डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इस बाइक में एक एलईडी डीसी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार है इंजन
नई एसपी 125 में अब कंपनी ने आरडीई नियमों के मुताबिक इंजन दिया है। इसमें होंडा का भरोसेमंद 125 सीसी पीजीएम-एफआई इंजन मिलता है। जिसे ईएसपी से ज्यादा पावर मिलती है। पीजीएम-एफआई में कंपनी ने सात ऑनबोर्ड सेंसर दिए हैं जिससे कम प्रदूषण और ज्यादा एवरेज मिलेगा। बाइक की फ्रिक्शन को भी कम किया गया है, जिससे एवरेज बेहतर होगी।
कितनी है कीमत
होंडा ने नई एसपी125 को दो वैरिएंट में पेश किया है। इनमें ड्रम और डिस्क ब्रेक के वैरिएंट हैं। ड्रम ब्रेक के साथ एसपी125 की एक्स शोरुम कीमत 85131 और डिस्क ब्रेक के साथ 89131 रुपये रखी गई है। बाइक को पांच रंगों में उपलब्ध करवाया गया है।