Haryana : 6.38 करोड़ की लागत से होगा झांसा में नई अनाज मंडी का विकास, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
- By Krishna --
- Monday, 01 May, 2023

New grain market will be developed in Jhansa with 6.38 crores
New grain market will be developed in Jhansa with 6.38 crores: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिला के गांव झांसा में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तहत बनी नई अनाज मंडी फेज-2 के करीब 6.38 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित में विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इन विकास कार्यों से किसानों को मंडी में अपनी फसल की बिक्री के दौरान हर सम्भव सुविधाएं मिलेंगी।
आढ़तियों व किसानों को मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आढ़तियों व किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में नई अनाज मंडी फेज-2 का निर्माण 8 एकड़ 2 कनाल 6 मरला में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 6 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से तीन इंडिविजुअल प्लेटफॉर्म, एक कॉमन प्लेटफॉर्म, एक कवर्ड शेड, दो पार्किंग, पानी आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस अवसर पर मुद्रण एवं लेखन राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, विधायक श्री रामकरण काला, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....