New education policy: हरियाणा सरकार का नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर अहम निर्णय, देखें क्या लिया फैसला
- By Vinod --
- Friday, 25 Nov, 2022
New education policy implemented
New education policy implemented- हरियाणा के (Haryana Governor) राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भगत फूल सिंह महिला (University) विश्वविद्यालय खानपुर कलां में (National Education Policy 2020) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यक्ति एवं (India) राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना शिक्षक की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करते हुए कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण विषय है। (Teachers & Student) शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की भूमिका पर भी मंथन होना चाहिए।
(Haryana Governor) राज्यपाल ने भगत फूल सिंह को नमन करते हुए कहा कि मात्र तीन कन्याओं के साथ गुरूकुल की नींव रखी जो आज सात हजार छात्राओं वाले (University) विश्वविद्यालय में तब्दील हो चुका है जो कि हर्ष का विषय है। भगत फूल सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पुत्री सुभाषिनी ने पिता के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाये जिसके (Positive Result) सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। पिता-पुत्री ने नारी शिक्षा के लिए संघर्ष करते हुए जीवन समर्पित कर दिया। महिलाओं को भी (education rights) शिक्षा का पूर्ण अधिकार है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं ने आगे बढ़ते हुए खुद को साबित किया है।
(Haryana Governor) राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि गुरू की जगह हमारे देश में मास्टर ने ले ली है। जीवन को बदलने व दिशा देने के साथ सही रास्ता दिखाने वाला गुरू होता है। (English Language) अंग्रेज गए किंतु अंग्रेजी नहीं गई। इंग्लिश लोगों की मानसिक भावना आज भी काम कर रही है, जिसे बदलने के लिए (New education policy) नई शिक्षा नीति बनाई गई है। (Education Policy) नई शिक्षा नीति के तीन मूल उद्देश्य हैं। शिक्षा रोजगारप्रदायक तथा वैज्ञानिक होनी चाहिए और चरित्र निर्माण होना चाहिए। साथ ही (Digitlization) डिजिटिलाईजेशन को भी बढ़ावा दिया गया है। आज (Technology and computer) तकनीक और कंप्यूटर का युग है। उन्होंने (PM Narender Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि वे (News Education Policy) नई शिक्षा नीति के रूप में ऐसी (Education Policy) शिक्षा नीति लेकर आये हैं जो चरित्र को बदल सकती है।
(Haryana Governor) राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि (Central Government) केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 में (New education policy) नई शिक्षा नीति लागू करने का निर्णय लिया है जबकि (Haryana Government) हरियाणा सरकार ने 2025 में ही इसे लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। नई शिक्षा नीति से (Mother tongue) मातृभाषा में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। अधिकांश देश अपनी मातृभाषा को ही प्राथमिकता देते है। मातृभाषा में भी शिक्षा अर्जित कर आगे बढ़ सकते हैं। (English Education) अंग्रेजी पढ़ें किंतु अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने अपने गुरूजनों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया, जिनका उनके जीवन पर अमिट प्रभाव है। (Education Policy) नई शिक्षा नीति से भविष्य उज्ज्वल बनेगा।
New education policy implemented- भगत फूल सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
(Haryana Governor) राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने (Bhagat Phool singh university) भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में स्थापित भगत फूल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।
New education policy implemented- राज्यपाल ने पुस्तिका का किया विमोचन
(Haryana Governor) राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भगत फूल सिंह महिला (University) विश्वविद्यालय खानपुर कलां के शिक्षकों द्वारा रचित (Book Launched) पुस्तक सस्टेनेबल डेवल्पमेंट गोल इंपैक्ट फैक्ट 2020 का विमोचन किया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए (RSS) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक सीताराम व्यास ने (New Education Policy) नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण का दायित्व शिक्षकों का होता है। नई शिक्षा नीति में इसके लिए विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: