हे भगवान! अब यही होना बचा था... दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर युवती से गैंगरेप, कई लोगों ने बारी-बारी की दरिंदगी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हे भगवान! अब यही होना बचा था... दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर युवती से गैंगरेप, कई लोगों ने बारी-बारी की दरिंदगी

New Delhi Railway Station gang rape case

New Delhi Railway Station gang rape case

Delhi Rape News : आजकल आदमी हवस में इतना ज्यादा नीचे गिर चुका है कि छोटी-छोटी बच्चियों से भी रेप के मामले सामने आ रहे हैं| फिलहाल, तो एक बेहद ही शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है| वैसे तो दिल्ली से अक्सर रेप के मामले सुनने को मिलते हैं लेकिन यह जो मामला सामने आया है, यह दिल्ली में ऐसी जगह का है कि जिसे जानने वाला हर कोई चौंक रहा है|

मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर करीब 30 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया है| बताया जाता है कि, चार लोगों ने बारी-बारी युवती के साथ दरिंदगी की| वहीं, यह पूरा मामला बीते गुरुवार 21 जुलाई की रात का बताया जाता है| DCP रेलवे हरेंद्र सिंह ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है|

रेलवे कर्मचारी हैं चारो आरोपी... गिरफ्तार हुए...

DCP रेलवे हरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ के लिए बने एक शेड में युवती के साथ रेलवे विद्युत विभाग के चार कर्मचारियों ने रेप किया| इन चारों को अब दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|

आपको बतादें कि, जिस युवती के साथ गैंगरेप हुआ है उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है| क्या युवती भी एक रेलवे कर्मचारी थी या फिर कोई यात्री... बरहाल, यह जो हुआ है बेहद शर्मनाक है और रेलवे परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है|