New Delhi: New guidelines issued regarding Corona, schools will open from April 1

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, 1 अप्रेल से खुलेंगे स्कूल

New Delhi: New guidelines issued regarding Corona, schools will open from April 1

New Delhi: New guidelines issued regarding Corona, schools will open from April 1

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बड़ी राहत दी है और संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंधों में छूट दी है। डीडीएमए की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीएमए की बैठक में कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है और दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए।

दिल्ली में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से कम रहने की स्थिति में सोमवार से दिल्ली में नाइट कफ्र्यू खत्म हो जाएंगी। बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद दिल्ली में मास्क ना पहनने पर लगने वाले जुर्माने को भी कम किया गया है। मास्क ना पहनने पर 2000 रुपये के जुर्माने को कम करके 500 रुपये कर दिया गया है।

डीडीएमए ने दिल्ली में बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की भी अनुमति दे दी है। इसके साथ ही दुकानों खोलने और बंद करने की समय सीमा भी खत्म होगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की समय सीमा नहीं रहेगी और देर रात तक रेस्टोरेंट खुले रह सकते हैं।

वहीं 1 अप्रैल से सभी स्कूल पूरी तरह से खोले जाएंगे। अब स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में चलेगी।