हरियाणा की मैपिंग करवाकर खोले जाएंगे नए कालेज:कंवर पाल
हरियाणा की मैपिंग करवाकर खोले जाएंगे नए कालेज:कंवर पाल
चंडीगढ़, 7 मार्च। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वर्तमान में छह सरकारी कॉलेज नूंह जिले में चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा एक सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेज तथा स्ववित्त पोषित कॉलेज भी नूंह जिले में चलाए जा रहे है।
कंवरपाल ने यह जानकारी सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मोहम्मद इलियास के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा कि कोई भी लडक़ी 20 किलोमीटर से दूर शिक्षा ग्रहण करने नहीं जाएंगी को अमली जामा पहनाते हुए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना से 19 किलोमीटर की दूरी पर होडल में सरकारी कॉलेज चल रहा है तथा इसके अलावा, दो और अन्य कॉलेज: सरकारी महिला कॉलेज, पुन्हाना एवं सरकारी कॉलेज, नगीना 24 किलोमीटर के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश भर में मैपिंग करवायी जाएगी तथा जहां भी कॉलेज खोलने की जरूरत होगी वहां कॉलेज खोले जाएंगे।