New Chief Justice of India Takes Oath: 49वें मुख्य न्यायाधीश बने यूयू ललित
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

भारत के नए Chief Justice ने ली शपथ: 49वें मुख्य न्यायाधीश बने यूयू ललित, कुछ ऐसा रहा Supreme Court तक पहुंचने का सफर

New Chief Justice of India Takes Oath

New Chief Justice of India Takes Oath

New Chief Justice of India Takes Oath : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे यूयू ललित यानि उदय उमेश ललित (64 साल) ने आज भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ ले ली है| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पद की शपथ दिलाई| यूयू ललित (Uday Umesh Lalit) अब भारत के नए और 49वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं|

New Chief Justice of India Takes Oath
New Chief Justice of India Takes Oath

बतादें कि, इससे पहले इस अहम पद को एनवी रमना संभाल रहे थे| एनवी रमना को साल 2021 में भारत का 48वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। मुख्य न्यायाधीश रहते एनवी रमना ने कई अहम मुद्दों पर सुनवाई की और अहम फैसले भी दिए।

मुख्य न्यायाधीश बने यूयू ललित के बारे में जानिए कुछ खास बातें

बतादें कि, मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) बने यूयू ललित (Uday Umesh Lalit) का जन्म 9 नवंबर 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था| वह जिस परिवार में जन्मे वह परिवार भी न्यायप्रणाली से जुड़ा हुआ था| जहां यूयू ललित की शिक्षा भी पारिवारिक माहौल के हिसाब से ही हुई|

उदय उमेश ललित ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने से पहले एक वकील के रूप में खुद को निखारा है। वह एक जाने-माने वकील रहे हैं। यूयू ललित ने बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत की, इसके बाद 2004 में ललित को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील की पदवी मिली। बतादें कि, यूयू ललित को 2014 में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और अब वह मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन गए हैं|