केंद्र में मनोहर लाल खट्टर को 'पावर'; केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, हरियाणा के 2 बार CM, RSS प्रचारक से BJP नेता बने
New Center Ministers Along Manohar Lal Khattar Takes Charge News
New Ministers Takes Charge: देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो गया है। 9 जून को शपथ के बाद अगले दिन ही सरकार के सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी बांट दिए गए। जहां आज सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र में नए-नए मंत्री बने और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व शहरी आवास और विकास मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मनोहर लाल को एक साथ 2 मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभालनी होगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मनोहर लाल ने कहा कि, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में वह उर्जा और शहरी आवास और विकास मंत्री के रूप में 'विकसित भारत' के लिये लगातार काम करेंगे। मनोहर लाल के इस नए कामकाज के लिए हरियाणा बीजेपी की ओर से उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं हैं।
हरियाणा के 2 बार CM रहे मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक करियर लंबा है। खट्टर भले ही पहली बार हरियाणा के करनाल से सांसद चुने गए हों और पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हों, लेकिन इससे पहले वह हरियाणा के 2 बार CM रह चुके हैं। इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोहर लाल ने पहली बार 2014 में करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2019 में वह इसी सीट से दूसरी बार विधायक बने। इस दौरान 2014 और 2019 में उन्होंने सीएम का पदभार संभाला।
RSS प्रचारक से BJP नेता बने मनोहर लाल
मनोहर लाल 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के तौर पर आजीवन अविवाहित रहे। मनोहर लाल 1994 में बीजेपी में शामिल हुए थे। 1994 में बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने 14 साल तक आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के तौर पर काम किया।
मनोहर लाल हरियाणा में बीजेपी के संगठन महासचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। 2000-2014 के दौरान खट्टर हरियाणा में बीजेपी के संगठनात्मक महासचिव रहे। इसके अलावा मनोहर लाल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं। वे 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भी थे।
अपना कार्यभार संभालते हुए अन्य मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यभार संभाला
अमित शाह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले अमित शाह 'राष्ट्रीय पुलिस स्मारक' पहुंचे। शाह ने 'राष्ट्रीय पुलिस स्मारक' में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। अमित शाह ने कहा कि,देश के सम्मान की रक्षा और राष्ट्रप्रेम की भावना को अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर बनाने वाले देश के वीर पुलिसकर्मियों को नमन करता हूँ।
जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभाल संभाला
वहीं जेपी नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व रसायन-उर्वरक मंत्री के रूप में कार्यभाल संभाला। नड्डा के साथ-साथ प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
डॉ. एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला
इसी प्रकार डॉ. एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला। वहीं जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया। हमने जी20 की अध्यक्षता की। हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया।
जयशंकर ने कहा कि, हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे। पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में यह मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है। आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं।
शिवराज चौहान ने कृषि मंत्री का कार्यभार संभाला
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री का कार्यभार संभाला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें सौंपा है। किसान अन्न के भंडार भरता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है उस किसान का कल्याण पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है।
अश्विनी वैष्णव ने रेल, सूचना-प्रसारण मंत्री का कार्यभाल संभाला
वहीं अश्विनी वैष्णव ने रेल, सूचना-प्रसारण और आईटी मंत्री के रूप में कार्यभाल संभाला। मंत्रालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं। किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, लोगों के लिए रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ की हड्डी है। इसलिए रेलवे को केंद्र करके रखा गया है, एक भावनात्मक संबंध हैं, इसी विजन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है।
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचार विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। पिछले 10 वर्षों में जो क्रांति इस विभाग में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाई गई है, मैं सौभाग्य मानता हूं कि उस क्रांति को आगे ले जाने के लिए एक मौका मुझे दिया गया है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्कृति-पर्यटन मंत्री का पदभार संभाला
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्कृति-पर्यटन मंत्री मंत्री का पदभार संभाला। शेखावत ने कहा कि, मोदी जी ने भारतीय संस्कृति की महानता को व्यवहारिक रूप से वैश्विकता से संयुक्त किया है, संस्कृति के क्षेत्र में पिछले दस वर्ष अभूतपूर्व रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप विकसित भारत बनाने में संस्कृति और पर्यटन दोनों मंत्रालय विशेष योगदान करें, इसके लिए मैं अपनी भूमिका का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।
किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाला
किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाला। रिजिजू ने कहा कि, संसद में हमारे देश के भविष्य की चर्चा होती है और यहां से निर्णय लेकर हम देश की सेवा करते हैं। हर राजनीतिक दल का मकसद एक है-देश की सेवा। इसलिए संसद चलाने में सबका योगदान चाहिए।
अर्जुन राम मेघवाल ने कानून-न्याय मंत्री का कार्यभार संभाला
वहीं अर्जुन राम मेघवाल ने कानून-न्याय मंत्री का कार्यभार संभाला। मेघवाल ने कहा, "मोदी जी के 3.0 कालखंड में कानून और न्याय की सबसे बड़ी प्राथमिकता अपराध से संबंधित तीन कानून जो बदले गए हैं, वह रहेगी। इसे भारतीय आवश्यकत्ता के अनूरुप बदले गए हैं। इसके बारे में जागरुकता फैलाना और इससे संबंधित वर्कशॉप व सेमिनार करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम मंत्री का पदभार संभाला
हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का पदभार संभाला। हरदीप सिंह पुरी के साथ सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। सुरेश गोपी ने कहा कि यह मंत्रालय मेरे लिए नया है, मुझे इस मंत्रालय की उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री मुझसे आशा कर रहे हैं।
भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण मंत्री का कार्यभार संभाला
भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला। यादव ने कहा कि, मैं नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है... इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे करेंगे।
जितेंद्र सिंह ने कार्मिक मंत्री का कार्यभार संभाला
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला
गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला। पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला। सिंह ने कहा, टेक्सटाइल ऐसा सेक्टर है जहां सबसे ज्यादा नौकरी आती है। आज दुनिया में भी हमारा निर्यात का अच्छा शेयर है। टेक्सटाइल आने वालों दिनों में देश के आकांक्षाओं के अनुरूप आगे जाएगा।
चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का कार्यभार संभाला
चिराग पासवान ने नए मंत्रिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला। पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे इमानदारी से निभाने के संकल्प के साथ यहां आया हूं। फूड प्रोसेसिंग एक बड़ी जिम्मेदारी है, आने वाला समय फूड प्रोसेसिंग का ही है। मैं, मेरे पिता राम विलास पासवान से सीखते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए और प्रधानमंत्री के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं।
इसी प्रकार राजीव रंजन(ललन) सिंह ने पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में पदभार संभाला। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। वहीं संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला। वहीं जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला।
वहीं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री ने कहा कि मांझी जी मैं आपको अपने विजन का विभाग दे रहा हूं। हमारा विजन है गरीबों का उत्थान हो। जहां विकास की रौशनी नहीं गई है वहां विकास पहुंचे। इस विभाग के माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। इसलिए आपको ये विभाग दिया गया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि PM नरेंद्र मोदी मुझे इस लायक समझते हैं।