New Books Of History : छठी से दसवीं तक लागू होंगी इतिहास की नई किताबें
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

छठी से दसवीं तक लागू होंगी इतिहास की नई किताबें

New Books Of History

छठी से दसवीं तक लागू होंगी इतिहास की नई किताबें

बोर्ड चेयरमैन ने राज्यपाल को सौंपी पहली प्रतियां
अब तक साढे तीन लाख किताबें स्कूलों में भिजवाई
दस लाख किताबों की प्रतियां मंगवाई

New Books Of History : चंडीगढ़, 27 अगस्त। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात कर बोर्ड की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बोर्ड द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों की छठी से दसवीं तक की कक्षाओं में इसी सत्र से लागू हुई इतिहास की पुस्तकें भी भेंट की।


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चों को नवीनतम प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए गुणवत्ता की शिक्षा दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप शिक्षण संस्थाओं में डिजिटल माध्यमों का प्रयोग सुनिश्चित करने से छात्र विश्व स्तरीय शिक्षा का भी लाभ उठा पाएंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों की रुचि अनुसार तैयार कर कौशल एवं रोजगार आधारित शिक्षा प्रणाली शुरू करने से बच्चों में कुशलता का विकास होगा और वह उच्च शिक्षा के लिए अपने पसंद के विषय चुनकर आगे बढ़ेंगे जिससे उनकी प्रतिभा और निखरेगी।


इस मुलाकात के दौरान बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि छठी से दसवीं तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में इतिहास की नई पुस्तक शामिल की गई है। बोर्ड द्वारा साढे तीन लाख किताबें स्कूलों में भिजवा दी गई है और शीघ्र ही कुल 10 लाख किताबें स्कूलों में भिजवा दी जाएंगी। 


उन्होंने बताया कि इन पुस्तकों में वैदिक काल, मध्यकालीन और स्वतंत्र भारत के 50 वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी छापी गई है। जिसे पढक़र छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों का ज्ञान होगा। इतिहास की इन पुस्तकों में प्राचीन भारतीय समाज के शासन, कला, साहित्य तथा विज्ञान की उपलब्धियों को भी समुचित स्थान देकर वर्णित किया गया है।