सहारनपुर में कारोबारी के घर चोरी करने वाला नेपाली बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गोली भी लगी
सहारनपुर में कारोबारी के घर चोरी करने वाला नेपाली बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गोली भी लगी
सहारनपुर: योगी सरकार 2.0 में पुलिस फुल एक्शन मोड में है और ताबड़तोड़ एनकाउटर को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने 24 घंटे के भीतर तीन मुठभेड़ को अंजाम दिय. दरअसल सुबह पुलिस की मुठभेड़ मेरठ के अवैध शराब का कारोबार करने वाले मनीष के साथ हुई थी. वहीं शाम को कपड़ा व्यापारी के यहां से लाखों की चोरी करने वाले नेपाली के साथ मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश ने कपड़ा व्यापारी के घर में 12 अप्रैल को की थी चोरी
बता दें कि थाना रामपुर और एसओजी को मिशन कंपाउंड के कपड़ा व्यवसायी दुर्गेश ग्रोवर के मकान में 12 अप्रैल की रात्रि में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त के बारे में एक सूचना मिली थी कि अभियुक्त दिल्ली रोड से सहारनपुर की तरफ आ रहा है. इस सटीक सूचना के आधार पर उक्त टीमें बदमाश की घेराबंदी करते हुए चुनेहटी के पास हाइवे के नीचे चेकिंग हेतु लग गई. रामपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाश को जब रोकने की कोशिश की गई तो वह पुलिस पार्टी के ऊपर फायर करता हुआ कंकरपुरी की तरफ से भागने लगा. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल होकर मोटरसाइकिल सहित गिर गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश नेपाल का है निवासी
फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा 315 बोर, भारी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और घायल बदमाश के पास से एक बैग में 1लाख 15 सौ रुपये (चोरी का माल) बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मोहन बहादुर पुत्र रामबहादुर निवासी कोआई सिंघमोडा,डोटी, नेपाल बताया है.
सहारनपुर एसएसपी ने क्या कहा?
वहीं सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामपुर मनिहारान की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ को अंजाम देकर एक बदमास को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पहले उसने थाना सदर बाजार में एक कपड़ा व्यवसायी घर पर बड़ी चोरी की थी. इस घटना में पहले ही मुठभेड़ में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहन पटवाल है. उसके पास से करीब एक लाख रुपए बरामद हुए हैं. उसने बताया कि वह भी उस घटना में शामिल था. हालांकि उसका साथी भागने में सफल रहा. एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा दो घटनाएं और ये सभी घटनाएं एक दूसरे से इंटर कनेक्टेड लग रही है. इसमें जो मुख्य सरगना है उसे आईडेंटिफाई कर लिया गया है. जल्द ही एसटीएफ से और नेपाल पुलिस से कॉर्डिनेट करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.