नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी व उनकी मां एलपीजी गैस लीक से हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए हैं,दोनों को एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया जा रहा है।

गैस लीक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए नेपाल सांसद चंद्र भंडारी व उनकी मां

Nepal MP seriously injured in gas leak explosion


नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी व उनकी मां के साथ एक दर्दनाक हादसा पेश आया। बता दें कि  दोनों एलपीजी गैस लीक से हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस विस्फोट में चंद्र भंडारी 25 फीसदी और उनकी मां करीब 80 फीसदी जलने से घायल हुई हैं। 

सांसद की बिगड़ी हालत 

बता दें कि नेपाल सांसद और उनकी माता जी कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर किसी विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ेगा।बेहतरीन इलाज़ के लिए उन्हें मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है।  

 खबरें और भी हैं... सूरज का टूटा विशाल टुकड़ा, वैज्ञानिक हैरान, धरती के लिए कितना खतरनाख, देखें ख़बर
 

दोनों को एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा मुंबई

घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। जहां बुद्धनगर स्थित सांसद निवास की है। फिलहाल कीर्तिपुर स्थित बर्न अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। बता दें कि चंद्र भंडारी बीते दिनों हुए आम चुनाव में गुलमी संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। खबर आई है कि नेपाल सांसद चंद्र भंडारी और उनकी मां को इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। दोनों को एयर लिफ्ट करके मुंबई लाया जा रहा है। 

 खबरें और भी हैं..हज यात्रा पर जाने के लिए भरना होगा ये जरूरी है फॉर्म, जानिए कैसे करें आवेदन?

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया