Nepal Buses Accident- नेपाल में भयानक हादसा; भीषण लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं 2 बसें, 65 यात्री थे सवार

नेपाल में भयानक हादसा; भीषण लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं 2 बसें, 65 यात्री थे सवार, लापता यात्रियों के बचाव में सर्च ऑपरेशन जारी

Nepal Landslide Two Buses Fell Into Trishuli River Carrying 65 Passengers

Nepal Landslide Two Buses Fell Into Trishuli River Carrying 65 Passengers

Nepal Landslide Buses Accident: पड़ोसी देश नेपाल से एक भयानक हादसे की खबर सामने आ रही है। मध्य नेपाल में शुक्रवार सुबह भीषण लैंडस्लाइड के चलते दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं और सैलाब के तेज बहाव में बह गईं। हादसे के वक्त दोनों बसों में लगभग 65 यात्री सवार थे। जो हादसे के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। लापता यात्रियों के बचाव में सर्च ऑपरेशन जारी है।

नेपाली सेना समेत पुलिस-प्रशासनिक और राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं हुईं हैं और लोगों को तलाश किया जा रहा है। राहत-बचाव टीमों को प्रयास है कि लोगों को जीवित नदी से रेसक्यू किया जा सके। स्थानीय लोग भी नदी में लापता लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद कर रहे हैं। नेपाल के नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और राहत-बचाव टीमों को लापता लोगों को बचाने के संबंध में अहम निर्देश जारी किए हैं. इस हादसे के बाद हाहाकार मच गया है।

हादसे के बाद रेसक्यू ऑपरेशन

 

नेपाल के चितवन जिले में हुआ यह हादसा

बताया जा रहा है कि, नेपाल के चितवन जिले में शुक्रवार सुबह तड़के लगभग 3:30 बजे यह बड़ा हादसा हुआ है। यहां नारायणगढ़-मुग्लिन पर जब ये दोनों यात्री बसें गुजर रहीं थीं तो इस दौरान अचानक से लैंडस्लाइड की घटना घटी। जहां दोनों बसें लैंडस्लाइड की चपेट में आ गईं और इसके बाद त्रिशूली नदी में जा गिरीं और बह गईं। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि, दोनों बसें निजी बसें थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में बस चालकों सहित लगभग 65 लोग सवार थे। यादव ने  ने कहा कि हम मौके पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। खराब मौसम के कारण हमारे प्रयासों में बाधा भी आ रही है।

 

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

त्रिशूली नदी में बसों के गिरने और लोगों के लापता होने पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए लोगों के लिए राहत-बचाव अभियान को तेज करने के निर्देश दिये हैं। दहल ने एक्स पर लिखा, "नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बसों के बह जाने और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान के बाद लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की खबरों से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की तलाश करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश देता हूं।"

बता दें कि नेपाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश और लैंडस्लाइड जारी है। इसकी चपेट में आकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बताया था कि मॉनसून के मौसम की शुरुआत के बाद से नेपाल में बारिश के कारण होने वाली घटनाओं में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं तथा 90 अन्य घायल हुए हैं। वहीं नेपाल में कई जगह लैंडस्लाइड के चलते राजमार्ग टूट गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ रहा है।  

काठमांडू से उड़ानें रद्द

नेपाल में खराब मौसम को देखते हुए काठमांडू से भरतपुर के लिए सभी उड़ानें आज 12 जुलाई के लिए रद्द कर दी गई हैं। जारी सूचना में कहा गया है कि, मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।