नेपाल ने चीन को दिया बड़ा झटका, बैन कर दिया TikTok, हेट स्पीच को बताया कारण
Nepal Banned TikTok
काठमांडू। Nepal Banned TikTok: नेपाल की पुष्प कमल दहल सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। नेपाल के संचार मंत्री ने सोमवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में नेपाल सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगाने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले भी भारत समेत कई देश सुरक्षा कारणों से टिकटॉक पर बैन लगा चुके हैं।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब चीन, नेपाल के साथ नजदिकियां बढ़ा रहा है और उसे रणनीतिक तरीके से अपनी और झुकाना चाहता है।
यह पढ़ें:
दुनिया की पहली चिकनगुनिया वैक्सीन Ixchiq को मंजूरी, सिंगल डोज से खत्म होगा वायरस
अफगानिस्तान के काबुल में मिनी बस विस्फोट में 7 लोगों की मौत, 20 घायल
यहां रैली नहीं चल रही, सिर्फ जवाब दो; फ्रॉड केस में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के जज