बिलासपुर के उपनिदेशक कार्यालय में न अधिकारी और न ही कर्मचारी, मौजूदा स्टाफ पर भी पड़ रहा है अतिरिक्त बोझ
- By Arun --
- Sunday, 02 Jul, 2023
Neither the officer nor the employee in the Deputy Director's office of Bilaspur, the existing staff
बिलासपुर:शिक्षा विभाग (उच्च) बिलासपुर के उपनिदेशक कार्यालय में कर्मचारियों की जबरदस्त कमी है। इसके चलते विभाग का सारा कामकाज प्रभावित हो रहा है। पिछले दो सालों से विभाग में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन के रिवीजन ऑफ स्केल और कर्मचारियों की इंक्रीमेंट सहित अन्य कई कार्य लंबित हैं। स्टाफ की कमी से वर्तमान में कार्यरत कर्मियों पर काम का अत्यधिक बोझ है। रिक्त पदों पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक का कार्यभार संभाल रहे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है।
साथ ही सुझाव भी दिया है कि स्थायी व्यवस्था होने तक अन्य जगहों से स्टाफ की नियुक्ति की जाए, ताकि लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ ही विभागीय कामकाज का सुचारू संचालन किया जा सके। जानकारी के मुताबिक उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर में वर्तमान में कार्यरत स्टाफ पर काम का अत्यधिक बोझ है, क्योंकि इस समय 6 पद सीनियर असिस्टेंट के खाली चल रहे हैं, जबकि एक सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-टू और 2 पद जेओए के रिक्त चल रहे हैं। स्टाफ की कमी का सीधा असर विभागीय कामकाज पर पड़ रहा है।
इसकी वजह से 2021 से ऐसे कई कार्य लंबित हैं जिनका अभी तक निपटारा ही नहीं हो सका है। सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन का रिवीजन ऑफ स्केल कार्य लंबित है, जबकि स्कूलों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर के इन्क्रीमेंट के मसले लंबित हैं। इसी प्रकार ऐसे और कई कार्य हैं जो कि लंबित हैं। काफी समय से पद रिक्त होने का खामियाजा वर्तमान में कार्यरत स्टाफ को भुगतना पड़ रहा है।
विडंबना यह है कि डिप्टी डायरेक्टर का पद भी रिक्त चल रहा है और यह कार्यभार प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के पास है। कामकाज के सुचारू संचालन में पेश आ रही दिक्कतों के त्वरित समाधान को लेकर उपनिदेशक ने निदेशक को पत्र लिखा है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार देख रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि पत्र के माध्यम से निदेशक को अवगत करवाया है। -एचडीएम
स्टाफ शिफ्ट कर ली जा सकती हैं स्टाफ की सेवाएं
उच्च शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार देख रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बीडी शर्मा का कहना है कि जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जहां स्टाफ सरप्लस है। वहां से युक्तिकरण किया जा सकता है। ऐसा सुझाव विभाग के निदेशक को दिया गया है। अब उस ओर से आगामी आदेश जारी होंगे और उसके बाद उपनिदेशक कार्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इससे लंबित कार्यों को निपटारा किया जाएगा।
स्कूलों का किया जाएगा औचक निरीक्षण
प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक बीडी शर्मा के पास उच्च शिक्षा उपनिदेशक व उपनिदेशक निरीक्षण का कार्यभार भी है। ऐसे में अपने विभाग के अलावा दो अन्य तीन जिम्मेदारियां भी हैं। समय-समय पर विभागीय कामकाज की समीक्षा करने के अलावा स्कूलों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब वह रूटीन में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और खामियां दूर की जाएंगी।