No ED notice came: न ईडी का नोटिस आया न आयकर का कोई केस बकाया: बिश्नोई
No ED notice came: न ईडी का नोटिस आया न आयकर का कोई केस बकाया: बिश्नोई
हुड्डा को देता हूं चुनौती, आदमपुर से लड़े चुनाव
चंडीगढ़। No ED notice came: विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि उनके खिलाफ ईडी की किसी तरह की जांच नहीं चल रही है और उन्होंने बिना किसी दबाव के भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि करीब तीन साल पहले उनके यहां आयकर का रेड हुई थी। उससे संबंधित केस भी खत्म हो चुके हैं। कुछेक मामलों में जांच अंतिम पड़ाव में है।
No ED notice came: कांग्रेस द्वारा गलत प्रचार
ऐसे में कांग्रेस द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब आतंरिक मूल्यों का पतन हो चुका है। पार्टी अपने असल एजेंडे से हट चुकी है।
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह इस्तीफा दें। आज उन्होंने हुड्डा की चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
No ED notice came: हुड्डा को नई चुनौती
बिश्नोई ने हुड्डा को नई चुनौती देते हुए कहा कि अब हुड्डा आदमपुर में उनके या उनके बेटे के खिलाफ चुनाव लडक़र दिखाएं ताकि उन्हें अपनी लोकप्रियता पता चल जाएगी। कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कटाक्ष करते हुए बिश्नोई ने कहा कि इस शिविर ने हुड्डा कैंप की चिंता को बढ़ा दिया है। कई बड़े नेताओं की इस शिविर में अनदेखी की गई है।