गली में गंदा पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में हुई लड़ाई, 3 जख्मी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

गली में गंदा पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में हुई लड़ाई, 3 जख्मी

गली में गंदा पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में हुई लड़ाई

गली में गंदा पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में हुई लड़ाई, 3 जख्मी

डेराबस्सी, 
 मुबारकपुर के समीपवर्ती गांव दफरपुर में गली में गंदे पानी को फेंकने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी हो गई और बहस हाथापाई में बदल गई। झगड़े में तीन घायल हो गए जिन्हें डेराबस्सी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते मुबारकपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 जानकारी देते अर्जुन पुत्र देवेंद्र सिंह ने बताया कि दफरपुर गुरुद्वारे के समीप मकान नंबर 479 में वह अपने माता-पिता व अपने छोटे भाई के साथ रहता है और ड्राईक्लीनिंग का काम करते है। उन्होंने बताया कि बीते दिवस उनके पड़ोसी मनदीप सिंह द्वारा गली में गंदे पानी फेंकने को लेकर उन्होंने एतराज किया था जिस पर मनदीप सिंह ने अपने 8-10 साथियों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। अर्जुन ने बताया कि घर में कमेटी के तौर पर आए ₹100000 कैश व उनकी मां निशा देवी के गले से सोने की चेन भी आरोपी छीन कर ले गए। हमलावरों ने उनके पिता दविंद्र सिंह व करण के छाती, सिर, बाजू पर डंडों से हमला कर दिया और घर पर पथराव भी किया। इसके अलावा उनकी मां को भी धक्का दिया जिस कारण देवेंद्र, करण व मा निशा देवी को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
 दूसरे पक्ष से मनदीप सिंह ने बताया कि गली में लगी उनके घर की वेस्ट पाइप को अर्जुन व उस के परिवार ने तोड़ दिया जिस कारण पानी गली में गिरने लगा। जब वह इस संबंधी अपनी पत्नी के साथ इनसे बात करने गए तो अर्जुन उसके परिवार ने उसकी पत्नी मोनिया से धक्का-मुक्की की और हाथापाई हो गई। गोल्ड छीनने व कैश लूटने के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया। उन्होंने भी मामले संबंधी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। चौकी प्रभारी अर्शदीप शर्मा ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत आई है और मामले की जांच की जा रही है।